सैफ अली खान की बेटी सारा हर किसी पर फेंकते फिरती है अपना दिल, लिस्ट में है ये नाम

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को आज कौन नहीं जानता। अभिनेत्री आज फिल्म से ज्यादा अपनी निजी लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस दौरान सारा अली खान जब भी कैमरे से मुखातिब होती है तो खुद से लेकर अपने परिवार के बारे में बात करने से जरा भी नहीं हिचकिचाती हैं। कैमरे के सामने खुलकर बात करना शायद यही उन्हें सबसे अलग बनाता है। इसके अलावा एक बात और है जो उन्हें अपने पिता सैफ अली खान से विरासत में मिली है वह यह की वह भी अपने पिता की तरह इश्कबाज है। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं आखिर किस किस के लिए सारा अली खान का दिल धड़क चुका है।

शुभमन गिल
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ सैफ अली खान की लाडली सारा का नाम काफी दिनों से जुड़ रहा हैं। मगर इस बारे में शुभमन और सारा ने खुले तौर पर बात नहीं की है, लेकिन दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया गया है। वही एक रियलिटी शो के दौरान जब शुभमन से जब पूछा गया कि क्या वह सारा को डेट कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया, ‘हो सकता है’.। इसके बाद से ही दोनों खूब सुर्ख़ियों में रहे हैं।

सुशांत सिंह राजपूत
सारा अली खान ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही फ़िल्मी करियर की शरुआत की थी। इन दोनों की नजदीकियों के खूब चर्चे हुए थे। इन दोनों ने फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के दौरान काफी समय एक साथ बताया था। ये दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर घायल हो गए थे कि एक-दूसरे से बिल्कुल अलग ही नहीं रहते थे। वही दूसरी तरफ दर्शकों को इन दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी काफी पसंद आती थी।

वीर पहाड़िया
आपको बता दें कि एक्ट्रेस सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाले वीर पहाड़िया के साथ भी रिश्ते में काफी समय तक रह चुकी हैं। आपको बता दें कि वीर पहाड़िया पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं, ऐसे में इस अफेयर ने कुछ ज्यादा ही लाइमलाइट लूटी थी।

कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन के बारे में तो कई बार एक्ट्रेस ही खुलकर बात कर चुकी हैं। सारा अली खान ने खुद ही कहा था कि एक्टर कार्तिक आर्यन उनके क्रश हैं। एक्ट्रेस ने ‘कॉफ़ी विद करण’ के एक एपिसोड में कार्तिक को डेट करने की इच्छा भी जताई थी, जिसके बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप की बातें सामने आने लगी। कार्तिक और सारा ने बाद में भले ही अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया

हर्षवर्धन कपूर
आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ भी सारा का नाम जुड़ चुका है। इन दोनों को एक साथ कई पार्टियों में एक साथ देखा जा चुका हैं। करीना कपूर खान के बेटे तैमूर के जन्म के दौरान भी दोनों काे करीना और सैफ के घर बहुत बार आते जाते देखा गया था।

इन दोनों के रिश्तों को सैफ और अमृता ने भी स्वीकार कर लिया हैं। मगर इनका रिश्ता भी लम्बा नहीं चल सका।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड