एक्टिंग छोड़ कर संजय मिश्रा कर रहे थे ढाबे पर काम लेकिन फिर रोहित शेट्टी ने ऐसे बदल दी जिंदगी

हिन्दी सिनेमा जगत में अभिनेता संजय मिश्रा की अपनी एक अलग पहचान है। उन्होंने अपने दमदार अभिनय और शानदार कॉमेडी के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। आज वह किसी पहचान के मोहताज नही हैं। वह कई बड़ी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। 6 अक्टूबर 1963 को बिहार के दरभंगा में जन्में संजय मिश्रा के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए। एक वक्त तो ऐसा भी आया जब उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से परेशान होकर अभिनय ही छोड़ दिया था। आखिर वो कैसे अभिनय की दुनिया में वापिस आए इस कड़ी में आज हम इस बात पर चर्चा करेंगे।

ढाबे पर करने लगे थे काम

दरअसल, एक वक्त ऐसा आया जब संजय मिश्रा की जिंदगी में बड़ा तुफान आया। उस कारण उनके ऊपर काफी प्रभाव पड़ा और वह अभिनय छोड़ ढाबे पर नौकरी करने लगे थे। 58 वर्षीय संजय मिश्रा मुंबई छोड़कर ऋषिकेश चले गए। ऋषिकेश में उन्होंने एक ढाबे में ऑमलेट बनाने के साथ-साथ झूठे कप धोने का काम किया। इसके लिए वह 150 रुपये कमाते थे। हालांकि ढाबे पर कई लोग उन्हें पहचान भी जाते थे। असल में संजय मिश्रा सुपरहिट फिल्म ‘गोलमाल’ में काम कर चुके थे। वहीं, ढाबे पर आने वाले लोग अक्सर उन्हें पहचान लेते थे। लेकिन उनकी किस्मत एक दिन अचानक फिर से खुल जाएगी ये उन्होंने भी नहीं सोचा था।

रोहित शेट्टी ने ये फिल्म की ऑफर

जी हां, एक बार फिर से रोहित शेट्टी की जिंदगी में रोशनी की किरण आई। उन्हें फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने हिट मूवी ‘ऑल द बेस्ट’ का ऑफर दिया। इस कारण संजय को फिर से उम्मीद की किरण नजर आई और उन्होंने अभिनय की दुनिया में फिर से वापसी कर ली। धीरे-धीरे उन्हें कई फिल्मों में कॉमेडी किरदार निभाते हुए देखा गया। वह कई तरह के किरदार निभाते हुए नजर आए लेकिन उनके कॉमेडी को दर्शकों ने ज्यादा प्यार दिया। उन्होंने अपने अभिनय करियर में गोलमाल, वेलकम, धमाल, ऑल द बेस्ट और फंस गए रे ओबामा जैसी सुपरहिट कॉमडी फिल्मों में काम किया। जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया।

बता दें कि संजय मिश्रा ने बीएचयू से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग में ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की। साल 1991 से एक्टिंग कर रहे संजय मिश्रा ने टीवी सीरियल ‘ऑफिस ऑफिस’ में शुक्ला के किरदार से घर-घर में अपनी एक अलग छवि कायम की। वह बॉलीवुड के साथ-साथ टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना सिक्का चलाने में कामयाब रहे। आज फिल्मी स्टार संजय मिश्रा को चाहने वाले दुनिया भर में मौजूद है।

करियर की शुरूआत

संजय मिश्रा बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्‍चन के साथ मिरिंडा के विज्ञापन नजर आए थे। इससे पहले वह कई और विज्ञापनों और फिल्‍मों में छोटे रोल्‍स करते दिखे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ओह डार्लिंग ये है इंडिया से की थी। इसमें उन्‍होंने हारमोनियम बजाने वाले व्यक्ति का छोटा सा किरदार निभाया था। इसके बाद वह सत्‍या और दिल से जैसी फिल्‍मों में अभिनय करते नजर आए। उन्हें ऑफिस ऑफिस नाम के धारावाहिक में अपने किरदार शुक्ला से खूब पॉपुलैरिटी मिली।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड