बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सितारे अपने अभिनय कौशल के साथ-साथ अपने लग्जरियस लाइफस्टाइल के लिए भी बेहद मशहूर है और इन्हीं सितारों में से एक है बॉलीवुड के मुन्ना भाई कहे जाने वाले संजय दत्त जिनकी नेटवर्थ करोड़ों में है और वह अरबों की संपत्ति के मालिक हैं| आज के अपने इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको संजय दत्त की लग्जरियस लाइफ स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं और उनके कुछ महंगे शौक के बारे में भी जानकारी देने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं
करोड़ों के घर में रहते हैं संजू बाबा
संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त और अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई के बांद्रा के पाली हिल में ’58 नरगिस दत्त रोड’ पर स्थित एक बेहद खूबसूरत और लग्जरियस घर में रखते हैं| संजय दत्त का घर किस रोड पर स्थित है वह रोड उनकी मां नरगिस दत्त के नाम पर है| संजय दत्त के घर का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है और उन्होंने अपने घर के हर कोने में अपने माता-पिता की यादों को संजो कर रखा है|
संजय दत्त ने अपने घर में अपने दिवंगत माता पिता सुनील दत्त और नरगिस की कई तस्वीरें लगाई है जो कि घर में इनके माता-पिता की मौजूदगी का एहसास कराती है| संजय दत्त के इस घर की कीमत 3.5 करोड़ रुपए बताई जाती है| इस घर के अलावा संजय दत्त ने मुंबई के इंपीरियल हाइट्स में भी कई आलीशान फ्लैट खरीदे हैं|
लाखों की रोलेक्स घड़ी पहनते हैं संजय
संजय दत्त का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन मोस्ट पॉपुलर और रिचेस्ट अभिनेताओं की सूची में शुमार है जिनके पास ‘रोलेक्स’ की ब्रांडेड घड़ी है।
इस घड़ी की सबसे खास बात यह है कि इसके डायल में 8 डायमंड लगे हुए हैं जो कि इसे और भी ज्यादा स्पेशल बनाते हैं| इस घड़ी की कीमत 33 लाख रुपए बताई जाती है| इस घड़ी के अलावा संजय दत्त के वार्डरोब में कई लग्जरियस घड़ियों का कलेक्शन है जिनकी कीमत लाखों रुपए है|
‘फरारी 599’ से लेकर ‘रोल्स रॉयस घोस्ट’ जैसी कई गाड़ियों के मालिक हैं संजू
अभिनेता संजय दत्त के पास आलीशान घर के अलावा लग्जरी और महंगी गाड़ियों का भी बेहद शौक है और इनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें शामिल है जिनकी कीमत करोड़ों में हैं।
बात करें संजू बाबा के कार कलेक्शन की तो इनके कार कलेक्शन में ‘फरारी 599’, ‘बेंटले’, ‘रोल्स रॉयस घोस्ट’, ‘टोयोटा लैंड क्रूजर’, ‘ऑडी’, ‘पोर्शे’, ‘हार्ले’, ‘मर्सिडीज-बेंज एम-क्लास’ और ‘डुकाटी’ जैसी एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें शामिल है| वही संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त को हाल ही में ‘रोल्स रॉयस घोस्ट’ गिफ्ट के तौर पर दी थी जब मान्यता दत्त जुड़वा बच्चों की मां बनी थी|
वही संजय दत्त फिल्मों के अलावा विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए काफी अच्छी कमाई कर लेते हैं | मीडिया रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त एक फिल्म करने के लिए 6 से 8 करोड़ रुपए तक की तगड़ी फीस चार्ज करते हैं|
वही केजीएफ चैप्टर 2 के लिए संजय दत्त ने 10 करोड़ रुपए चार्ज किए थे| इसी के साथ संजय दत्त अलग-अलग जगहों पर इन्वेस्टमेंट के जरिए भी काफी अच्छी कमाई कर देते हैं| बात करें संजय दत्त की कुल संपत्ति की तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त की नेटवर्थ 150 करोड़ रुपये बताई जाती है और इनकी सालाना इनकम 12 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है|