कहते हैं ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है और कुछ ऐसा ही हुआ है केरल के रहने वाले सदानंदन ओलीपराम्बिल के साथ भी जिनकी किस्मत कुछ ऐसे पलटी की पलक झपकते ही वह कंगाल से करोड़पति बन गए और यह सब कुछ हुआ है सिर्फ एक लॉटरी टिकट की वजह से| आज हम आपको सदानंदन की इसी दिलचस्प कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं कैसे बदले सदानंदन की किस्मत और वह बन गए करोड़पति
500 का छुट्टा कराने के लिए खरीदा था लॉटरी टिकट
दरअसल सदानंदन के साथ हुआ कुछ ऐसा कि उन्होंने पैसे खुलने करवाने के लिए लॉटरी की टिकट खरीदी थी और उसी लॉटरी के एक टिकट ने उनकी किस्मत पलट कर रख दी| जी हां , दरअसल सदानंद ने एक रविवार की सुबह अपने घर से सब्जी लाने के लिए गए थे और उनके पास सब्जी लेने के लिए छुट्टे पैसे नहीं थे और इसी वजह से उन्होंने एक दुकानदार से ₹500 की नोट का छुट्टा करवाने के लिए एक लॉटरी की टिकट खरीद ली और वो उन छुट्टे पैसों से सब्जी लेकर अपने घर आ गए|
बता दे सदानंद वैसे तो पिछले कई सालों से लॉटरी की टिकट खरीदा करते थे परंतु कभी उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया परंतु इस बार उन्होंने बेमन से पैसे छुट्टे करवाने के लिए लॉटरी का टिकट खरीद लिया था और इस लॉटरी टिकट ने उन्हें करोड़पति बना दिया| दरअसल लॉटरी टिकट खरीदने के कुछ घंटे बाद ही सदानंदन को पता चला कि वो इस बार जैकपोट के विनर बन गए हैं और जो इनाम की राशि उन्होंने जीती थी वो थी 12 करोड़ रुपए की| इस तरह से एक लॉटरी टिकट ने सदानंदन को पलक झपकते ही करोड़पति बना दिया| वही इन दिनों सदानंदन काफी ज्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं और हाल ही में मीडिया से अपने बातचीत के दौरान उन्होंने पूरी कहानी विस्तार से बताई है|
सदानंदन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, उन्हें मीट खरीदना था और जब वह मीट शॉप में पहुंचे तब दुकान वाले के पास छुट्टे पैसे नहीं थे और तभी ऐसे छुट्टे कराने के लिए उन्होंने एक लॉटरी टिकट खरीदी और वापस अपने घर आ गए थे| वही जब दोपहर में लॉटरी का रिजल्ट सामने आया और सदानंदन को पता चला कि उन्होंने जैकपोट जीता है तब तो हो हक्के बक्के रह गए और उन्हें भी खुद पर यकीन नहीं हो रहा था की वो महज कुछ घंटों में ही करोड़पति बन चुके हैं”|
केरल के कोट्टायम का है मामला
दरअसल यह हैरान कर देने वाला मामला केरल के कोट्टायम से सामने आया है जहां पर 77 वर्षीय सदानंदन ओलीपराम्बिल पिछले कई सालों से लॉटरी की टिकट खरीदा करते थे परंतु पहली बार लॉटरी टिकट ने उन्हें करोड़पति बना दिया है| सदानंदन ने बताया कि केरल सरकार के क्रिसमस न्यू ईयर लॉटरी का पहला पुरस्कार उन्होंने अपने नाम किया है और पूरे 12 करोड़ की राशि भी उन्होंने जीती है| इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद सदानंदन और उनके परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है|
संघर्ष के दौर से गुजर रहा था जीवन
गौरतलब है कि सदानंदन पेशे से एक पेंटर है और वही पिछले कुछ सालों से महामारी के चलते उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब चल रही थी और बेहद मुश्किलों से वह परिवार का गुजर-बसर कर रहे थे| सदानंदन के दो बेटे हैं जिनका नाम सनीश है संजय है| वही लॉटरी जीतने के बाद सदानंदन ने बताया कि वह इन पैसों से सबसे पहले अपने परिवार के लिए एक खूबसूरत आशियाना बनाएंगे और फिर इन पैसों को बच्चों का भविष्य संवारने में लगाएंगे|
12 करोड़ नहीं, सिर्फ 7.39 करोड़ रुपये मिलेंगे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सदानंदन ने 12 करोड़ रुपए जीते हैं परंतु उन्हें 12 करोड़ रुपए की राशि नहीं दी जाएगी बल्कि टैक्स की कटौती और लॉटरी एजेंट का कमीशन निकालने के बाद उन्हें 7.39 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी|