राम चरण हमेशा अपना मंदिर साथ लेकर चलते है, ऑस्कर लेने से पहले की थी श्रीराम की पूजा

आरआरआर फिल्म का डंका इन दिनों पूरी दुनिया में बज रहा है। न सिर्फ इस फिल्म को देश के साथ दुनिया में पसंद किया गया। बल्कि फिल्में के अंदर कलाकारों की एक्टिंग डांस और गाने को भी दुनिया भर का खूब प्यार मिला। नाटू-नाटू गाने ने तो ऐसा ग़दर मचाया की देखते ही देखते हैं इसने ऑस्कर अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी मशहूर हो गई है। इस स्टार कास्ट में से रामचरण भी एक हैं। रामचरण वैसे तो साउथ इंडिया और पेन इंडिया में एक मशहूर कलाकार हैं लेकिन इस ऑस्कर अवार्ड को जीतने के साथ ही उन्होंने अपनी पहचान दुनिया भर में बना ली है। इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रामचरण और उनकी पत्नी उपासना ऑस्कर के लिए तैयार होते नजर आ रहे हैं।

इस दौरान रामचरण बताते हैं कि वह हमेशा हर जगह मंदिर को अपने साथ ले जाते हैं। ऑस्कर अवार्ड में शामिल होने से पहले भी उन्होंने पूजा की और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मैं जहां भी जाता हूं। मैं और मेरी पत्नी मंदिर को साथ रखते हैं इस धार्मिक क्रिया से मैं भारतीय संस्कारों से जुड़ा रहता हूं। यह बहुत जरूरी है कि हम सब इस दिन की शुरुआत उन सभी का धन्यवाद करते हुए करें जिन्होंने हमें यहां तक पहुंचाने में मदद की है। आपको बता दें कि इस मंदिर में भगवान श्री राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की प्रतिमा हैं।

आपको बता दें कि इन दिनों अभिनेता रामचरण अपनी पत्नी उपासना के साथ अमेरिका में है। अभिनेता रामचरण अपनी फिल्म की रिलीज के साथ ही चर्चा में बने हुए हैं। उनकी फिल्म की बात करें तो फिल्म ने न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया भर में बहुत ही शानदार बिजनेस किया। अभिनेता रामचरण के साथ एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। रामचरण की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो इस समय वह अपनी पत्नी उपासना की डिलीवरी के लिए अमेरिका में रुके हुए हैं। आपको बता दें कि रामचरण अपनी शादी के पूरे 11 साल बाद पहली बार पिता बनने का सुख लेने जा रहे हैं।

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अभिनेता रामचरण और उनकी पत्नी उपासना अपने पहले बच्चे का वेलकम भारत में ना करते हुए अमेरिका में करेंगे। अभिनेता रामचरण और उनकी पत्नी उपासना की प्रेम कहानी के बारे में बात करें तो इन दोनों ने दिसंबर 2011 में सगाई की थी। सगाई करने के ठीक 1 साल बाद 14 जून 2020 को दोनों ने शादी कर ली थी। इसके बाद दिसंबर 2022 में कपल ने कहा था कि वह पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं।

काम के बारे में बात करें तो तो रामचरण ने पिछले साल आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय किया है। बता दें कि उनकी आखिरी फिल्म आचार्य बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी और फ्लॉप साबित हुई थी। वह सलमान खान की बॉलीवुड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में गेस्ट अपीयरेंस देंगे तो वहीं उन्हें लीड रोल में तेलुगु फिल्म ‘RC15’ में देखा जाएगा। बता दें कि रामचरण का बैकग्रॉउंड भी फ़िल्मी हैं। वह साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड