लोग जोक्स बनाते रह गए, आलिया अपने दिमाग से बन गई सबसे महंगी एक्ट्रेस और बिज़नेस वीमेन

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांडिंग एक्ट्रेस है। हर कोई उन्हें पसंद करता है। आलिया भट्ट युवाओं के बीच काफी मशहूर है और उन्हें चाहने वालों की संख्या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। 30 साल की हो चुकी आलिया भट्ट के पास वह सब कुछ है जिसे सफलता का पैमाना कहा जाता है। आलिया भट्ट के पास कई सफल फिल्में है। गंगूबाई काठियावाड़ी, राजी ,डार्लिंग और हाईवे जैसी शानदार फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया है। आज वह अपने अकेले दम पर भी दर्शक इकट्ठे करने की ताकत रखती हैं। कुल मिलाकर आलिया भट्ट बॉलीवुड के सुपरहिट एक्ट्रेस में शुमार होती है। अगर उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने सही समय पर एक अच्छी फैमिली में शादी भी कर ली है और एक बच्चे की मां बन चुकी है।

अभिनेत्री आलिया भट्ट आज के समय एक बिज़नेस वीमेन भी है। ऐसी अभिनेत्री को कभी सबसे ज्यादा बेवकूफ समझा गया और कहा गया इसको बेसिक नॉलेज में नहीं पता है। गौरतलब है कि एक मामूली से सवाल के जवाब में आलिया भट्ट को सभी के सामने हंसी का पात्र बना दिया था। उसी समय से आलिया भट्ट पर कई मीम बने लेकिन ऐसी बातों को दिल में लेने की बजाय वह बेपरवाह रही और अपने काम पर फोकस रही। उन्होंने अपने सभी फैसलों को सही साबित किया। वह बॉलीवुड की एक होशियार अभिनेत्री है। फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट व सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट ने फिल्मी करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी।

वर्ष 2013 में मशहूर चैट शो कॉफी विद करण में करण के तीनों स्टूडेंट आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंचे हुए थे। इस दौरान करण ने आलिया से पूछा भारत का राष्ट्रपति कौन है ?आलिया ने इस बात का जवाब दिया पृथ्वीराज चौहान। अभिनेत्री के इस जवाब को सुनने के बाद उन पर जोक्स बनने लगे उनके आइक्यू को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया। उन्हें बेवकूफ अभिनेत्री समझा जाने लगा लोग सोशल मीडिया पर आलिया को लेकर काफी अलग-अलग तरह के मीम्स बनाने लगे। एक तरफ जहां आलिया भट्ट के नाम पर जोक्स बन रहे थे। उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। लेकिन इन सबसे बेपरवाह वह अपने ही धुन में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रही थी और कहीं ना कहीं इसमें कामयाब भी हो रही थी।

अपनी कोशिश में वह कामयाब हुई और एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में देकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। पिछले 10 साल में अपने अभिनय को तराश कर वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्री बन चुकी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अपनी पहली फिल्म के लिए आलिया को 15 लाख रुपए मिले थे। लेकिन अब वह एक फिल्म करने के लिए 15 से 20 करोड़ की फीस लेती हैं। बिजनेस से भी आलिया भट्ट मोटी कमाई करती हैं। वह कपड़ों से जुड़ा हुआ अपना एक ब्रांड भी चलाती हैं आलिया भट्ट की नेटवर्क 190 करोड़ बताई जाती हैं। एक्ट्रेस एड-ए-मम्मा नामक किड्स और प्रेग्नेंसी फैशन ब्रांड कंपनी की मालकिन हैं।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड