रोटी का ये टोटका दूर कर देगा जिंदगीभर की गरीबी, बस एक बार करे और हो जाए मालामाल

दोस्तों इस दुनियां में इंसान के लिए सबसे जरूरी चीज हैं दो वक़्त की रोटी. ये इस रोटी की ही करामात हैं जिसके चलते इंसान दिन रात मेहनत करने में लगा रहता हैं. खुद और अपने परिवार को पेट भर रोटी खिलाने के लिए इंसान काम काज जैसी चीजें करता हैं. रोटी भारत का सबसे पॉपुलर खाना भी हैं. इसके बिना भारतीय व्यंजन अधूरे हैं. इसे पुरे भारत में सबसे ज्यादा मात्रा में खाया जाता हैं. इस तरह इसकी महत्ता बढ़ जाती हैं. हालाँकि रोटी के और कई दुसरे महत्व भी हैं. मसलन ऐसा कहा जाता हैं कि यदि आपके घर में कोई मेहमान या भूखा व्यक्ति आए और आप उसे रोटी खिला के तृप्त कर दे तो आपके सारे पाप समाप्त हो जाते हैं. वहीँ गाय या किसी भूखे गरीब को रोटी देना भी पुण्य का काम मन जाता हैं.

आपको जान हैरानी होगी कि शास्त्रों में रोटी के कुछ चमत्कारी उपाय भी बताए गए हैं. इन उपायों से आपके घर सुख, शान्ति, सम्रद्धि और खुशियाँ आती हैं. इतना ही नहीं ये रोटी आपके घर की कंगाली भी दूर कर सकती हैं. आज हम आपको इस रोटी का एक ऐसा शानदार उपाय बताने जा रहे हैं जिसे आजमाने के बाद आपके घर कभी पैसो की कमी नहीं होगी. इतना ही नहीं इसके बाद आपको धन अर्जित करने के कई और नए अवसर भी पार्ट होंगे. तो चलिए जानते हैं इस उपाय को कैसे करना हैं.


दोस्तों ये उपाय आपको पूर्णिमा की रात को करना हैं. इसके लिए आप पूर्णिमा वाली रात के कुछ देर पहले मीठी रोटी बना ले. इस मीठी रोटी के बनने के बाद इसमें शुद्ध घी जरूर लगाए. अब घर का मुखिया या कमाने वाला व्यक्ति इस रोटी को एक लाल रंग के कपड़े में लपेट कर अपने साथ पीपल के किसी पेड़ के पास ले जाए. इस व्यक्ति के साथ परिवार का कोई दूसरा सदस्य भी जा सकता हैं. अब पीपल के पेड़ के नीच आप कोई कपड़ा या आसान बिछा कर बैठ जाए. अब यहाँ लाल कपड़े में लपेटी गई घी चुपड़ी मीठी रोटी खोल के रख दे. इस बात का ध्यान रहे कि इस रोटी पर चाँद की रौशनी पड़ रही हो. अब आप माँ लक्ष्मी का ध्यान करते हुए रोटी का एक छोटा सा टुकड़ा पीपल के पेड़ के पास रख दे. इसके बाद एक कोर रोटी खुद खा ले. यदि आपके साथ वहां कोई और भी हैं तो उसे भी ये रोटी खिला दे.

अब बाकी बची हुई रोटी को आप किसी जानवर जैसे कुत्ता या गाय को खिला दे. यदि उस रात आपको कोई जानवर नहीं मिलता हैं तो अगले दिन सुबह भी आप ये रोटियां उन्हें खिला सकते हैं.

नोट: इस बात का ध्यान रहे कि जिस दिन आप ये उपाय रख रहे है उस दिन आपको व्रत भी रखना हैं. ये व्रत आप पीपल के पेड़ के नीचे इस रोटी के टुकड़े को खाकर ही तोड़ोगे. इसके बाद घर जाकर अप पेटभर खाना खा सकते हैं.

दोस्तों यदि आपको ये उपाय पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों साथ जरूर शेयर करे. आप इन्हें जितना अधिक शेयर करेंगे उतने ही ज्यादा लोग इसका लाभ ले पाएंगे.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड