रिलायंस जियो ने लॉन्च किए चार नए प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा डेटा

रिलायंस जियो का नाम जब भी लोग सुनते हैं सोचते हैं इस बार कुछ अच्छा ऑफर मिलेगा लेकिन हर बार एक जैसा नहीं होता है। लोगों को इससे उम्मीदें जुड़ गई थीं क्योंकि रिलायंस जियो ने मार्केट में आते ही लोगों को बेहद कम कीमत पर फ्री कॉलिंग व इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई थी पर कुछ समय बीतने के बाद इस कंपनी ने भी अपने प्लान में बड़ा बदलाव किया जिसकी घोषणा अभी कंपनी ने बीते माह ही की थी। इस खबर के आने से जियो ग्राहकों में निराशा छा गई थीं और लोग अब एक बार फिर से अपने जियो सिम कार्ड को रिचार्ज कराने से पहले सोच में पड़ गए थें।

लेकिन अभी कुछ ही दिन हुए ही थें कि कंपनी ने ग्राहकों की इस असुविधा को देखते हुए यूजर्स के लिए चार नए प्लान लॉन्च किए है, जिसका नाम ‘All-in-One’दिया गया है। जी हां यही नहीं इन प्लान में भी यूजर्स को गैर-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट फ्री मिलेगा। सबसे खास बात तो यह है कि जियो फोन ग्राहकों के लिए पेश किए गए All-in-One प्लान की शुरुआती कीमत 80 रुपये से भी कम है।

इतना ही नहीं आपको बता दें कि जिस प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं वो 75 रुपये वाले रीचार्ज प्लान की तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ 56 जीबी डेटा और 50 एसएमएस मिलेगा। इतना ही नहीं आपको ये भी बता दें कि जियो नंबर से जियो नंबर व लैंडलाइन पर कॉलिंग की फ्री सुविधा मिलेगी। वहीं गैर-जियो नंबर पर कॉल करने के लिए 500 मिनट फ्री मिलेगा। इसके अलावा जियो 125 रुपये, 155 रुपये , 185 रुपये वाला प्लान भी पेश किया है, जो 28 दिनों की वैधता के साथ है। हालांकि तीनों प्लान में अलग-अलग डाटा का लाभ मिलेगा। जैसे- 14 जीबी डाटा, 28 जीबी डाटा और 56 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही तीनों प्लान में अनलिमिटेड जियो टू जियो और लैंडलाइन कॉल्स फ्री, गैर-जियो नंबर पर 500 कॉल फ्री और 300 एसएमएस फ्री मिलेगा।

इतना ही नहीं आपको बता दें कि जिस प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं वो 75 रुपये वाले रीचार्ज प्लान की तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ 56 जीबी डेटा और 50 एसएमएस मिलेगा। आपको ये भी बता दें कि जियो नंबर से जियो नंबर व लैंडलाइन पर कॉलिंग की फ्री सुविधा मिलेगी। वहीं गैर-जियो नंबर पर कॉल करने के लिए 500 मिनट फ्री मिलेगा। इसके अलावा जियो 125 रुपये, 155 रुपये , 185 रुपये वाला प्लान भी पेश किया है, जो 28 दिनों की वैधता के साथ है। हालांकि तीनों प्लान में अलग-अलग डाटा का लाभ मिलेगा। जैसे- 14 जीबी डाटा, 28 जीबी डाटा और 56 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही तीनों प्लान में अनलिमिटेड जियो टू जियो और लैंडलाइन कॉल्स फ्री, गैर-जियो नंबर पर 500 कॉल फ्री और 300 एसएमएस फ्री मिलेगा।

अगर आपको याद होगा तो इससे पहले Reliance Jio ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए All-in-one प्लान पेश किया है जो 222 रुपये, 333 रुपये और 444 रुपये का है। 222 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ जियो से जियो नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही हर दिन 2GB डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट की फ्री कॉलिंग भी मिलेगी। 333 रुपये वाले प्लान की वैधता 2 महीने की है जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा भी मिलेगा।

हालांकि आपको इसके साथ ही इस प्लान में जियो टु जियो फ्री कॉलिंग और नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स भी हर माह मिल रहे थें लेकिन वहीं 444 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में तीन महीने की वैधता के साथ हर दिन 2GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा नॉन जियो के लिए हर महीने 1000 मिनट फ्री मिलेगाष साथ ही जियो टु जियो फ्री कॉलिंग मिलेगी। साथ ही 555 रुपये वाले प्लान में 3000 IUC कॉलिंग मिनट दी जाती हैं। इस प्लान की वैधता 84 दिन की है। इसके अलावा 2 जीबी प्रतिदिन (कुल 168 जीबी) डेटा और अनलिमिटेड Jio to Jio कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड