मिलिए अरबपति बिजनेसमैन रतन टाटा के परिवार से ,जाने कौन कौन शामिल है इनके फैमिली ट्री में ,देखें तस्वीरे

हमारे देश की स्कूल सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित इंडस्ट्रीज में शामिल टाटा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन रतन टाटा आज भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी एक अहम पहचान बना चुके हैं|

रतन टाटा आज ना केवल एक सफल बिजनेसमैन के रूप में अपनी पहचान रखते हैं, बल्कि उन्हें अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी काफी अच्छी तरह जाना जाता है| पर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर रतन टाटा के परिवार में उनके अतिरिक्त कौन-कौन से अन्य सदस्य मौजूद हैं, और अगर नहीं तो अपनी आज की इस पोस्ट में हम इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं…

जिमी टाटा

जिमी टाटा रिश्ते में रतन टाटा के छोटे भाई लगते हैं, जो उम्र में उनसे तकरीबन 2 साल छोटे हैं| जिमी की बात करें तो 90 के दशक में ही सेवानिवृत्त हो गए थे, इससे पहले टाटा इंडस्ट्रीज की कई कंपनियों में उनका अहम योगदान रहा है और इसके अलावा को टाटा कंपनी के बड़े शेयरहोल्डर्स में भी एक हैं| बताते चलें, जिमी टाटा सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं|

सिमोन टाटा

रतन टाटा के पिता का नाम नवल टाटा था, और उन्हीं की दूसरी पत्नी का नाम सिमोन टाटा था, जो एक स्विस मूल की भारतीय व्यवसाई हैं| सिमोन टाटा की बात करें तो, उन्होंने साल 1961 में लैक्मे लिमिटेड के बोर्ड को जॉइन किया था पर लगभग 3 साल बाद वह कंपनी की प्रबंध निर्देशक बनी थी| और साल 1982 में उन्हें अध्यक्ष के रूप में चुना गया था|

नोएल टाटा

नोएल टाटा, रिश्ते में रतन टाटा के सौतेले भाई लगते हैं, क्योंकि उन्हें रतन टाटा के पिता की दूसरी पत्नी सिमोन टाटा ने जन्म दिया था| अभी की कहे तो, वह एक मूल रूप से आयरिश नागरिकता वाले भारतीय व्यवसाई हैं जो अपनी मां सिमोन टाटा द्वारा स्थापित कंपनी ट्रेंट के चेयरमैन के रूप में भी काम करते हैं| वर्तमान समय में वह टाइटन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट भी हैं|

लिआ टाटा

रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा की सबसे बड़ी बेटी का नाम लिया नोएल टाटा है, जिन्होंने स्पेन के मेड्रिड के आईई बिजनेस स्कूल से मार्केटिंग में मास्टर्स तक की पढ़ाई की है| बीते साल 2006 में लिया ने ताज होटल रिसॉर्ट्स एंड पैलेस के असिस्टेंट सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी, जो आज ताज होटल में डेवलपमेंट और एक्सपेंशन प्रोजेक्ट मैनेजर बन चुकी हैं|

माया टाटा

माया, रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा की छोटी बेटी लगती हैं, जो कि अपॉर्चुनिटी फंड में काम करती हैं| वहां पर माया निवेशक संबंध और पोर्टफोलियो प्रबंधन का कार्यभार संभालती थी, लेकिन अपॉर्चुनिटी फंड के बंद होने के बाद अब वो टाटा डिजिटल में काम करती हैं|

नेविल टाटा

इस लिस्ट में आखरी नाम नेविल टाटा का है, जिनके माता-पिता नोएल टाटा और आलू मिस्त्री हैं| अभी की कहे तो नेविल टाटा रिटेल चेन ट्रेन के साथ काम कर रहे हैं| इसके अलावा वह शेयर मार्केट में भी इन्वेस्टमेंट करते हैं|रतन टाटा और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की बात करें तो, इनमें से अधिकतर लोगों को अक्सर खबरों-सुर्खियों के साथ-साथ सोशल मीडिया से भी दूर ही देखा जाता है|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड