दोस्तों कहते है न कि उपर वाले के घर में देर है अंधेर नही. वह जिसको जब चाहे अमीर कर देता है और जब चाहे भिखारी बना देता है. ऐसा ही कुछ बीते महीने रानू मंडल के साथ हुआ था. जगह जगह भटकने वाली रानू की जिन्दगी एक दम से ऐसे बदलेगी उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. रानू सडको पर जाकर गाना गाया करतो थी. मामूली सी झौपड़ी में रहने वाली रानू आज महलो में आकर रहने लगी है इससे बड़ी बात उनके लिए और क्या हो सकती है. लेकिन दोस्तों एक बात तो है जब किसी के व्यक्ति के पास कुछ नही होता है तो वे लोगो की दया का पात्र बन जाते है पर जैसे ही उसकी किस्मत बदलती है वे अपने तेवर दिखाना शुरू कर देते है.ऐसा ही कुछ रानू देवी के साथ हुआ है.
अपने घर का गुजारा बड़ी मुश्किल से करने वाली रानू मंडल को गाने का बहुत शौक था. हुनर तो उनमे था ही लेकिन बस उसे तराशने की जरूरत थी. रानू की किस्मत ऐसे पलट जाएगी एक ही दिन में उन्होंने सोचा नही था. रानू कोलकाता के रेलवे स्टेशन पर गाना गा रही थी कि तभी किसी ने उनका विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते लाखो लोगो तक रानू की आवाज पहुँच गयी. उन्होंने लता मंगेश्वर का गाना गाया था. रानू की आवाज का दर्द हर किसी को अपनी तरफ खींच रहा था. रानू की आवाज जिन लाखो लोगो तक पहुंची उनमे से एक बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया भी थे.
फिर क्या था हिमेश रेशमिया ने रानू का गाना सुना और उन्होंने रानू को सडको से उठाकर एक ऐसी जगह पहुंचा दिया जहाँ रानू के पास फिल्मो में गानों के न्यौते आना शुरू हो गये. रियल्टी शो के साथ साथ रानू को कई और भी निमंत्रण आना शुरू हो गये. रानू जहाँ भी जाती लोगो की भीड़ उन्हें घेर लेती. रानू रातो रात एक स्टार की तरह बन गयी थी. लोगो ने रानू को एक ही रात में अपनी पलको पर बिठा लिया था. रानो के देखते ही देखते लाखो फैन्स बन गये थे. रानू ये स्टारडम ज्यादा समय तक नही सहन कर पाई और उनसे एक ऐसी गलती हो गयी जिसके बाद लोग उनसे नाराज हो गये.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस सोशल मीडिया से रानू देवी को एक नई पहचान मिली थी और जिन लोगो ने रानू को सोशल मीडिया पर फेमस कर दिया था वही लोग सोशल मीडिया पर रानू को बदनाम करने में लगे हुए है. दरअसल सोशल मीडिया पर रानू का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे रानू के पास लोगो की भीड़ इकट्ठा हुई है. लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आ रहे थे कि रानू ने उनपर चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके साथ ही दूसरा विडियो भी वायरल हुआ है जिसमे रानू मीडिया वालो के साथ बातचीत कर रही थी तो उन्होंने रिपोर्टरों को ही अनदेखा कर दिया.
पूरा मामला क्या था इसके बारे में तो कोई साफ़ नही कह सकता है लेकिन लोगो को लगता है कि रानू ने उन्हें सेल्फी लेने से मना किया था इस बात से लोग उनसे नाराज है.