बॉलीवुड के किसी के गलियारों से आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जो की शुरुआत धमाकेदार रही लेकिन बाद में वह गायब हो गई। राज कपूर ने अपने सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर को वर्ष 1983 में एक फिल्म ‘एक जान है हम’ से बॉलीवुड में लांच किया था। हालांकि इस फिल्म से डेब्यू करने वाले राजू कुमार अकेले नहीं थे उनके साथ एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा था। हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री दिव्या राणा के बारे में। फिल्म ‘एक जान है हम’ पूरी तरह से फ्लॉप रही। इसके बाद राज कपूर ने दिव्या राणा को एक और चांस देते हुए अपनी अगली बड़ी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में मौका दिया। राज कपूर ‘राम तेरी गंगा मैली’ में राजीव कपूर के ऑपोजिट मंदाकिनी को कास्ट किया। जबकि इसी फिल्म में दिव्या राणा को एक और मुख्य अभिनेत्री का पात्र दिया।
दिव्या राणा कई सालों तक रही बॉलीवुड में एक्टिव
बता दें कि यह फिल्म वर्ष 1985 में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के साथ ही सुपरहिट साबित हुई। जिसके बाद इस फिल्म की सफलता का पूरा श्रेय मंदाकिनी को दिया गया। मंदाकिनी अपने जमाने की बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री में शुमार होती थी। फिल्म में भी उनकी नीली आंखों की खूबसूरती के आगे दर्शक अपना दिल हार बैठे और किसी ने भी दिव्या राणा को ज्यादा गौर नहीं किया। सुपरहिट फिल्म देने के बाद दिव्या को कुछ और फिल्मों में काम मिला। वे बॉलीवुड में करीब 6 साल एक्टिव रहीं, इस दौरान वे ‘मां कसम’, ‘परम धरम’, ‘अंधा युद्ध’, ‘गरीबों का दाता’, ‘वतन के रखवाले’ और ‘हिम्मत और मेहनत’ जैसी कुल 11 फिल्मों में नजर आईं. ‘राम तेरी गंगा मैली’ जैसी फिल्मों के अलावा उनकी अन्य फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। ऐसे में समय बीतने के साथ लोगों ने उनके बारे में जानना भी बंद कर दिया और उनकी खबर लेना बंद कर दी।
ऐसे में एक्ट्रेस के सपने टूटने लगे थे और वह धीरे-धीरे करके इंडस्ट्री से गायब हो गई। फिल्मी दुनिया में असफल होने के बाद दिव्या राणा इंडस्ट्री से दूर हो गई। उसके बाद अभिनेत्री आज के समय में गुमनाम की जिंदगी जी रही। हालांकि जब राजीव कपूर की डेथ हुई तो उनका नाम फिर से चर्चा में आया। अब एक्ट्रेस ने अपनी एक नई पहचान के साथ एक नई दुनिया बसा ली है। दिव्या राणा अब नाम बदलकर सलमा मनेकिया बन गई हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह मुंबई के बिजनेसमैन फजल से शादी करने के बाद बिल्कुल अलग जिंदगी बिता रही हैं।
ख़बरों की माने तो दिव्या राणा को कला से काफी लगाव है। एक्ट्रेस ने फोटोग्राफर और मूर्तिकार के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इसके साथ ही वह ‘वुमन क्लोदिंग’ के बिजनेस से भी जुड़ी हुई हैं। वह आज दो प्यारे बेटों की मां बन चुकी हैं, जिनके साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। वे आज भी काफी खूबसूरत लगती हैं और अपनी छोटी सी दुनिया में खुश हैं।