इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के तारे कुछ ज्यादा ही चमक रहे है। अब ऐसे में अजय देवगन की मोस्टअवेटेड मूवी ‘भोला’ का ट्रेलर 6 मार्च को रिलीज हुआ है। गौरतलब है कि इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर से जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं और यह उनके फैंस के लिए सरप्राइस होने वाला है। हाल ही में जारी हुए ट्रेलर में अजय देवगन का खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है। बता दें कि यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी। अजय देवगन की आने वाली फिल्म को 3डी और आईमैक्स दोनों तरह से रिलीज किया जाएगा। इस ट्रेलर को रिलीज करने के साथ अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से लिखा है, ”लड़ाइयां हौसलों से जीती जाती है। संख्या बल और हत्यारों से नहीं हूं।”
इसके साथ ही आपको बता दें कि अजय देवगन इस फिल्म में एक शिव भक्त के किरदार में नजर आने वाले हैं। शिव भक्त के किरदार में वह दुश्मनों और बुराइयों का संहार करते नजर आएंगे। इस सामने आये ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अजय देवगन के माथे पर तिलक और भस्म लगी हुई है और इसी के साथ वह दुश्मनों से लड़ रहे हैं। बता दें कि भोला में बाप और एक बेटी के रिश्ते की कहानी को बहुत ही खूबसूरत ढंग से फिल्माया गया है। जो सिने प्रेमियों के लिए एक अलग एक्सपीरियंस होने वाला है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ बॉलीवुड की उम्दा अभिनेत्री तब्बू भी दिखाई देने वाली है। फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगी। गौरतलब है कि इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ अजय देवगन ने एक बार फिर से डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि भोला अजय देवगन के डायरेक्शन में बन रही चौथी फिल्म है। इससे पहले वह यू मी और हम, शिवाय, रनवे 34 जैसी फिल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं। गौरतलब है कि अजय देवगन की फिल्म भोला साउथ सुपरस्टार कार्तिक की सुपरहिट फिल्म कैथी का आधिकारिक रीमेक है। आपको बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन के साथ में तब्बू , संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, गजराज राव, मकरंद देशपांडे भी नजर आने वाले हैं। दीपक डोबरियाल इस मूवी में नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं। इनके अलावा साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगी।
गौरतलब है कि अजय देवगन पिछले कुछ दिनों से काफी फिल्मों में सक्रिय हैं। पिछले कुछ सालों में एक के बाद एक उनकी फिल्में आ रही है और अमूमन उनकी हर फिल्में हिट साबित हो रही है। इसके अलावा अभिनेता अपनी बेटी न्यासा देवगन की वजह से चर्चा में रहते हैं। कुछ दिनों पहले न्यासा देवगन का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें देखा गया था कि वह हिंदी नहीं बोल पा रही हैं। इस वीडियो के बाद अजय देवगन और काजोल दोनों को ट्रोल किया गया था। और उनकी परवरिश पर सवाल उठाए गए थे। इसके साथ ही न्यासा देवगन आजकल अपनी पार्टी की वजह से सुर्खियों में रहती है। इन पार्टियों में न्यासा देवगन का मेकओवर और हॉट अवतार देखने को मिलता है।