बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को भला कौन नहीं जाता है, वहीं आपको बता दें कि ये आजकल अपनी शादी को लेकर जबरदस्त ही चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले राखी सावंत ने ये दावा किया कि उनके पति एक एनआरआई हैं जिनका नाम रितेश है लेकिन हाल ही में इसमें थोड़ा ट्विस्ट आया है वहीं इस मामले में अभी भी फैंस के बीच राखी सावंत के पति को लेकर थोड़ा सस्पेंस बना हुआ है।
बता दें कि राखी सावंत ने बताया था कि उनके पति एक बिजनेसमैन हैं और वो नहीं चाहते कि वो मीडिया के सामने नहीं आना चाहते हैं जिसकी वजह से अभी तक उनका चेहरा सामने आया है। अब राखी ने थोड़े सस्पेंस के साथ अपने पति की तस्वीर शेयर की है।
राखी ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होने कहा है कि हाय फैंस, कितने लोग बेकरार हैं मेरे हसबैंड से मिलने के लिए, कितने लोग मुझे बिग बॉस में देखने के लिए एक्साइटेड हैं लेकिन चलिए मैं आपका काम आसान कर देती हूं। इस वीडियो के साथ मैं कुछ फोटोज शेयर कर रही हूं। अब आपको गेस करना है कि इनमें से मेरा हसबैंड कौन है? किसके साथ मैंने शादी की है?
इस वीडियो के अलावा राखी ने करीब 9 तस्वीरें शेयर कि हैं जिसमें से उनके हसबैंड को खोजना है अब कई लोग राखी के इस पोस्ट का जवाब कमेंट करके दे भी रहे हैं, लेकिन सही जवाब कौन सा है अभी तक इसका पता नहीं है।
राखी भी जानती है कि लोग उनके पति को देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं यही वजह है कि वो आए दिन नए नाटक कर रही हैं। वैसे राखी का ये ड्रामा हर रोज का है वो इससे पहले राखी ने अपनी शादी खबर खुद कंफर्म करते हुए बताया था कि उनके पति को मीडिया और कैमरे को बिल्कुल पसंद नहीं है, जिसके चलते वो सामने नहीं आना चाहते। वो लंदन में रहते हैं। राखी ने जब काफी समय तक पति के साथ कोई भी तस्वीर शेयर नहीं की तो फैंस को लगा कि उनकी शादी झूठी है।
अब राखी कितना सच बोलती है और कितना झूठ ये तो आपको बताने की आवश्यकता नही है। लेकिन राखी के दावों के अनुसार इन्होने 28 जुलाई को मुंबई के JW Marriot होटल में शादी की थी। शादी में दोनों के परिवार से सिर्फ चार-पांच लोग ही मौजूद थे। राखी सावंत ने खुलासा करते हुए कहा था कि ‘मेरे पति रितेश अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के साथ काम करते हैं। रितेश डोनाल्ड ट्रम्प की टीम का एक अहम हिस्सा हैं।’
वैसे मीडिया से बातचीत के दौरान कई बार हनीमून से लेकर मां बनने तक का खुलासा कर चुकी हैं। लेकिन उनका पति कौन है दिखता कैसा है। इसकी जानकारी ना कहीं पर लीक हुई है और नहीं राखी ने सामने लाया है। ये भी माना जा रहा है कि राखी के बाकी की शादियों की तरह उनकी ये शादी भी पूरी तरह से फेक है। अब सच क्या है ये तो वक्त ही बताएगा।