बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल अभिनेत्री हाल ही में कुछ नए विवाद में फंसी हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। राखी सावंत आए दिन अपनी अजीबोगरीब हरकतों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते रहती है। अब राखी सावंत का एक नया वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि राखी सावंत आदिल दुर्रानी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में बनी रही। जिसके बाद हाल ही में राखी सावंत रमजान के पाक महीने में नमाज और रोजा रखने को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में दिखा जा सकता है कि बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन नमाज अदा कर रही है।
वीडियो में राखी को काले कलर के सूट के साथ हिजाब पहने हुए देखा जा सकता है साथ ही वह नमाज पढ़ते हुए भी नजर आ रही है। जैसे ही यह वीडियो अपलोड किया गया उसी के बाद से लोगों का ध्यान इस वीडियो पर और अभिनेत्री के कपड़ों पर बना हुआ है। लोगों ने बुरी तरह से ट्रोल करने में लग गए हैं। सोशल मीडिया पर जैसे ही अभिनेत्री का यह वीडियो वायरल हुआ लोगों ने उन्हें बुरा-भला कहना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘राखी बहन पैंट को थोड़ा नीचे करो प्लीज, इतना ऊपर पहनकर नमाज नहीं पढ़ी जाती है।’ एक अन्य इंटरनेट यूज़र ने लिखा, ‘आप नमाज पढ़ रही हैं यह बहुत ही अच्छी बात, लेकिन नमाज में कपड़े पूरे होने चाहिए।’ एक अन्य नेटिजन ने लिखा, ‘नमाज पढ़ना सही है, लेकिन कुछ बेसिक नियम का ध्यान रखना जरूरी है। पहला तो आपको कपड़े पूरे पहनने चाहिए और दूसरा उन्हें नेल पेंट भी नहीं लगाना चाहिए था।’
View this post on Instagram
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने काले कपड़े पहने हुए हैं। लेकिन राखी की को शायद यह नहीं पता है कि नमाज पढ़ते समय हिजाब पहना जाता है। वीडियो अभिनेत्री ने काले रंग के कुर्ते के साथ शार्ट लेगी कैरी की हुई है। देखा जा सकता है कि जमीं पर मोबाइल भी है जिसकी स्क्रीन लगातार जल रही हैं। इससे साफ़ पता चलता है कि मोबाइल में कुछ वीडियो चल रहा हैं। अभिनेत्री की ड्रेस और उसके कलर को लेकर उन्हें बहुत ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। वही यूजर्स द्वारा ट्रोल किए जाने पर अभी तक एक्टर का कोई भी जवाब नहीं आया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2022 में राखी सावंत को ‘आदिल खान दुर्रानी’ (adil khan durrani) नाम के व्यक्ति से प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली थी। निकाह के बाद राखी ने अपना धर्म भी चेंज कर लिया था। उन्होंने इस्लाम को कबूल कर लिया था। उनका बदला हुआ नाम फातिमा है। पति से तलाक लेने के बाद भी राखी ने इस्लाम को नहीं छोड़ा हैं।