अल्लू अर्जुन की रॉयल लाइफ देख आप भी दीवाने हो जाएंगे, इस्तेमाल करते है भारत की सबसे महंगी वेनिटी वेन

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। अल्लू अर्जुन ने 8 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाया। गौरतलब है कि इन दिनों अल्लू अर्जुन न सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में बल्कि देशभर में मशहूर है। उनकी फिल्म पुष्पा ने उन्हें एक पेन इंडिया सुपरस्टार बना दिया है। अल्लू अर्जुन के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने वर्ष 2003 में आई फिल्म गंगोत्री से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म से ना सिर्फ अल्लू अर्जुन ने नाम कमाया बल्कि खूब शोहरत भी कमाई। आज अल्लू अर्जुन 100 करोड़ के आलीशान बंगले में रहते हैं। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां है। अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ हैदराबाद के एक शानदार बंगले में निवास करते हैं। उनका यह बंगला काफी शानदार है। उनके इस घर की कीमत लगभग 100 करोड रुपए बताई जाती है। आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन के घर में सुख-सुविधाओं की दुनिया भर की चीजें मौजूद हैं।

अभिनेता का यह घर लगभग 2 एकड़ में फैला हुआ है। इनके इस बंगले में स्विमिंग पूल, एक बड़ा सा लान, जिम, थिएटर जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। इसके अलावा आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में सबसे महंगी वैनिटी वैन भी अल्लू अर्जुन के पास ही है। बता दें कि तमाम बड़े सितारों के पास उनकी निजी वैनिटी वैन होती है जिसमें वह सेट पर तैयार होते हैं और आराम करते हैं। मीडिया सूत्रों की और खबरों की मानें तो अल्लू अर्जुन के पास 7 करोड रुपए की वैनिटी वैन है। ज्ञात हो कि अल्लू अर्जुन को गाड़ियों का काफी शौक है। बताया जाता है कि उनके कार कलेक्शन में कई बड़ी बड़ी महंगी गाड़ियां शामिल है। जैसे कि 75 लाख रुपए की कीमत रखने वाली हमार h2 , इसके अलावा अभिनेता ने वर्ष 2019 में 1 रेंज रोवर खरीदी थी। उनके द्वारा खरीदी गई रेंज रोवर की कीमत लगभग ढाई करोड़ से साढ़े चार करोड़ बताई जाती है।

अभिनेता ने अपनी इस कार का नाम बीस्ट रखा है।। गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन के पास आज के समय में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है। उनके पास दुनिया की तमाम ऐसो आराम दौलत और शोहरत है। इन सबके अलावा काफी लंबे समय से अल्लू अर्जुन के फैंस को उनकी फिल्म पुष्पा टू का इंतजार है। उनकी फिल्म का पोस्टर टीजर उनके जन्मदिन से ठीक 1 दिन पहले रिलीज किया गया ।

गौरतलब है कि पुष्पा द रुल के टीचर से एक नया विवाद खड़ा हो गया है। जो पोस्टर जारी किया गया है उसके लुक को देखकर लोगों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पोस्टर में अल्लू अर्जुन पूरी तरह से काली मां के गेट में दिख रहे हैं। उनके इस पोस्ट को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह हिंदू देवी देवताओं का अपमान है। एक सोशल मीडिया यूजर ने गुस्से में लिखा कि हिंदुओं की देवी काली मां की तरह तैयार होकर हाथ में गन पकड़ा हुआ है और फिल्म में गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहा है। किसी को हक नहीं हमारी आस्था के साथ खिलड़वाड़ करने का।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड