बॉलीवुड में 90 के दशक में एक से बढ़कर एक अभिनेत्रियों की भरमार थी। इस दौरान बॉलीवुड में कई सारी अभिनेत्रियों ने एंट्री ली ऐसे में कुछ के सितारे चमके और कुछ के चमकने से पहले ही बुझ गए। ऐसे में आज हम 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री के बारे में बात करने वाले हैं। आपको बता दें कि 90 के दशक में रागेश्वरी लूंबा का नाम मशहूर एक्ट्रेस में शामिल होता था। यह अभिनेत्री सिर्फ 16 साल की थी जब उन्हें पहली बार बड़े पर्दे पर गोविंदा के साथ और चंकी पांडे के साथ फिल्म आंखें में काम करने का मौका मिला था। आपको बता दें कि यह फिल्म वर्ष 1993 में सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा खड़ा कर दिया था। फिल्म के सुपरहिट होते ही अभिनेत्री रागेश्वरी लूंबा भी दर्शकों के बीच काफी डिमांडेड बन चुकी थी।
वह अपनी पहली ही फिल्म के साथ बॉलीवुड की मशहूर और एक्ट्रेस में शामिल होने लगी थी। इसके बाद वर्ष 1994 में उनके हाथों फिल्म लगी जिसका नाम था ज़िद। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई और असफल साबित हुए । इसके बाद वर्ष 1994 में ही रागेश्वरी फिर अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ में नजर आई। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म के हिट होने के साथ ही एक बार फिर से बॉलीवुड पर रागेश्वरी लूंबा के नाम का डंका बजने लगा। मगर आपको बता दें कि यह रागेश्वरी की आखिरी हिट फिल्म थी। क्योंकि इसके बाद उन्होंने तीन और फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी अगली सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुई। रागेश्वरी से जुड़ी कुछ मीडिया खबरों की माने तो वर्ष 1997 के बाद रागेश्वरी ने अपना करियर सिंगिंग की और फोकस कर लिया था।
फिल्मों से दूर सिंगिंग में जब अभिनेत्री ने अपनी किस्मत आजमाई तो उनकी गाड़ी चल पड़ी और वह एक सिंगर के रूप में भी दर्शकों के बीच मशहूर होने लगी। गौरतलब है कि 1997 से लेकर 2006 तक रागेश्वरी ने लगभग कई एल्बम बनाए। उनकी जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक एक झटके में उनकी जिंदगी में एक सैलाब आया और सब कुछ अर्श से फर्श पर आ गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो जब राजेश्वरी अपने करियर के पिक पर थी तो उन्हें अचानक से पैरालिसिस का दौरा आया और उनके चेहरे की मांसपेशियां काफी कमजोर हो गई।
उनके डॉक्टर ने कहा था कि रागेश्वरी का चेहरा और उनके चेस्ट का आधा हिस्सा सुन्न पड़ चुका है। इस कारण अभिनेत्री काफी कमजोर हो गई थी और वह सही से कुछ बोल भी नहीं पा रही थी। हालांकि इन सबके बावजूद अभिनेत्री ने हिम्मत नहीं खोई और योग मेडिटेशन थेरेपी के जरिए खुद को ठीक करने में लग गई। हालांकि इन सब की वजह से उनका स्वास्थ्य तो ठीक हो गया परंतु वह इसकी वजह से आगे कभी गाने नहीं गा पाई।