बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन हर समय किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपनी फिल्मों की वजह से तो कभी अपने परिवार की वजह से लेकिन इन दिनों महानायक अमिताभ बच्चन किसी और वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की पसली में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया था। इस खबर के आते ही उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ करने लगे थे। हालांकि अमिताभ बच्चन अब स्वस्थ हैं और स्वस्थ होने के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपने फ्रेंड का शुक्रिया अदा किया है। अमिताभ बच्चन के ठीक होने के बाद उनके फैंस ने उन्हें उन्हें होली की बधाई भी दी है।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कुछ देर पहले पहला ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए आभार और प्यार। ” दूसरे ट्वीट में महानायक ने लिखा, “आपकी दुआएं ही इलाज हैं.” तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मैं आपकी प्रार्थनाओं के कारण आराम करने के साथ ठीक हो रहा हूं।” इसके बाद उन्होंने चौथे और आखिरी ट्वीट में एक्टर ने होली की बधाई देते हुए लिखा, होली की अनेक अनेक शुभकामनाएं। इसके साथ एक्टर ने हार्ट इमोजी शेयर की है।
T 4578 – होली की अनेक अनेक शुभकामनाएँ ❤️
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 7, 2023
आपको बता दें कि यह चोट अमिताभ बच्चन को हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान लगी थी। अब महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई में अपने घर पर हैं और डॉक्टर की देखरेख में इलाज करा रहे हैं। अपनी चोट के बारे में जानकारी देते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि हैदराबाद प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान उनके रिप कार्टिलेज फट गई है। वही इसके अलावा दाहिनी पसली भी फट चुकी है। उनकी चोटों को देखते हुए हाल फिलहाल के लिए हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग रद्द कर दी गई है और वह मुंबई में अपने घर पर हैं। डॉक्टर से परामर्श करके और हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में सीटी स्कैन करवाने के बाद वापस अपने घर लौट आया हूं। स्ट्रैपिंग की जा चुकी है और देखरेख की जा रही है। हां दर्दनाक है। मूवमेंट और सांस लेने की परेशानी को ठीक होने में कुछ हफ्ते लगेंगे। दर्द की कुछ दवा भी चल रही है,”
T 4577 – I rest and improve with your prayers
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 7, 2023
बॉलीवुड अभिनेता और एक अपने एक्शन के लिए मशहूर अजय देवगन ने इस हादसे के बाद कहा कि आज के समय में सेट पर बहुत सी सावधानियां है। केबल है मशीन है। एंबुलेंस सेट पर रहती है। डॉक्टर से रहते हैं। इन सब की वजह से एक्शन शूट करना आसान हो जाता है। ऐसे में जब हम बूढ़े हो रहे हैं तो चीजें और भी आसान हो रही है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि यह एक कार चलाने जैसा है आप पूरी सावधानी रखते हैं लेकिन कभी-कभी कुछ घटना हो जाती हैं। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन प्रोजेक्ट के की शूटिंग में बिजी थे, जिसमें बाहुबली स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी हैं। इसकी झलक कुछ दिनों पहले ही फिल्म की कास्ट ने शेयर की थी। वहीं यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।