आर माधवन के बेटे फिल्मों से दूर खेल से कमा रहे नाम, एक बार फिर किया पापा का सीना चौड़ा, जीते 7 मेडल

बॉलीवुड और साउथ अभिनेता आर माधवन एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि उनके बेटे ने एक बार फिर से उनका नाम रोशन कर दिया है। आर माधवन (R Madhavan) के बेटे ने एक बार फिर पापा के साथ अपने राज्य का नाम रोशन किया है। माधवन के बेटे वेदांत ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023’ में 7 मेडल जीते हैं। वेदांत ने महाराष्ट्र की तरफ से स्विमिंग में हिस्सा लेते हुए 5 गोल्ड और 2 सिल्वर अपने नाम किए हैं। बेटे वेदांत के इस शानदार अचीवमेंट के बाद पापा माधवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बेटे की उपलब्धि को गर्व का पल बताया हैं।

अभिनेता आर माधवन ने अपने बेटे वेदांत की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, वेदांत के गले में मेडल और हाथ में ट्राफी दिख रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने मैडल जीतने वाले इवेंट का जिक्र भी किया हैं। वेदांत ने 100 मीटर, 200 मीटर और 1500 मीटर स्विमिंग में गोल्ड मेडल जीता है, जबकि 400 मीटर और 800 मीटर में सिल्वर मेडल जीता। अभिनेता के मुताबिक वह अपने बेटे के इस अचीवमेंट से काफी खुश हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है। बता दें कि अप्रैल, 2022 में कोपेनहेगन में आयोजित डेनिश ओपन में सिल्वर मेडल के बाद वेदांत ने गोल्ड मेडल जीत कर भारत का नाम रोशन किया था। वेदांत ने डेनिश ओपन में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में यह उपलब्धि हासिल की थी।

आपको बता दें कि अभिनेता हमेशा ही अपने बेटे की हौसला अफजाई करते रहते हैं। वेदांत जब भी कोई इवेंट में भाग लेता है तो आर.माधवन सोशल मीडिया पर पोस्ट जरूर करते हैं। उन्होंने इसके पहले बेटे वेदांत के बर्थडे पर एक खास मैसेज शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, ‘मैं जिन चीजों में बेहतर हूं उस चीज में मुझे पीछे करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। मुझे जलन फील कराने के साथ मेरा सीना गर्व से चौड़ा करने के लिए भी शुक्रिया। मैं तुमसे बहुत कुछ सिखूंगा। 16वां जन्मदिन मुबारक हो।

आर माधवन के बारे में
अभिनेता आर माधवन की बात करे तो 1 जून, 1970 को जमशेदपुर में जन्म लेने वाले माधवन ने 2001 में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। आपको बता दें कि माधवन यानि मैडी ने अपने करियर की शुरूआत एक चंदन पाउडर के विज्ञापन से की थी। उन्होंने फिल्मों में आने से पहले ‘बेनेगी अपनी बात’, ‘तोल मोल के बोल’ और ‘घर जमाई’ जैसे टीवी सीरियल में अपना अभिनय दिखाया था। हालांकि बॉलीवुड में आने से पहले ही माधवन शादीशुदा थे। माधवन ने एयरहोस्टेस रहीं सरिता बिरजे से 6 जून, 1999 को शादी की थी। इस के शादी के 6 साल बाद यानी 2005 में बेटे वेदांत का जन्म हुआ था। शुरुआत में वह चेन्नई के बोट क्लब एरिया में रहते थे। 2009 में माधवन पत्नी और बेटे के साथ मुंबई आ गए और यहां कांदिवली में रहने लगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

आर माधवन वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर आर माधवन पिछली बार 2022 में फिल्म ‘धोखा राउंड डी कॉर्नर’ में नज़र आए थे। उनकी यह फिल्म एक ऐसी फिल्म है, जिसमें आपको ट्विस्ट और टर्न से भरपूर सस्पेंस ड्रामा और किरदारों के ग्रे शेड्स देखने को मिलेंगे। धोखा राउंड डी कॉर्नर’ 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड