साइकिल पर साड़ियाँ बेचने वाले गौतम अदानी ने ऐसे खड़ा किया अरबो रुपयों का साम्राज्य, लिखा दिया सफलता की नई कहानी

बिजनेस वर्ल्ड में इन दिनों गौतम अडानी का नाम काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है दरअसल हाल ही में अमेरिकी रिसर्च फॉर्म हिंडोनवर्ग की एक रिपोर्ट ने गौतम अडानी के पूरे कारोबार को ही हिला कर रख दिया है और अदानी ग्रुप की सभी कंपनियां लगातार घाटे में जा रही हैं और वही स्टॉक मार्केट में भी अदानी के शेयर लगातार गिर रहे हैं परंतु अदानी कोई छोटा मोटा नाम नहीं है जिसे हवा के झोंके उड़ा ले जाए और अभी कुछ समय पहले ही गौतम अडानी का नाम दुनिया के सबसे रईस लोगों में दूसरे नंबर पर पहुंच गया था और गौतम अडानी ने अपनी मेहनत और काबिलियत के बदौलत अपना साम्राज्य खड़ा किया है |

बिजनेस की दुनिया में बेशुमार नाम और शोहरत कमाने वाले गौतम अदानी का जीवन संघर्ष का दूसरा नाम है और इन्होंने अपनी जिंदगी में काफी मुश्किल दिन देखे हैं| गौतम अडानी के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि उनके पास पढ़ाई तक के पैसे नहीं थे और ऐसे में महज 16 साल की उम्र में गौतम अडानी ने पैसे कमाने के लिए काम करना शुरू कर दिया था|

गौतम अडानी उन दिनों अहमदाबाद में साइकिल से घर घर जाकर साड़ियां बेचने का काम करते थे और इसी धंधे से गौतम अडानी ने अपने कारोबार की शुरुआत की थी| वही अहमदाबाद में कुछ समय तक काम करने के बाद गौतम अडानी मुंबई आ गए और यहीं से उन्होंने अपने कारोबार को आगे बढ़ाया और धीरे-धीरे वह कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते गए|

इतनी छोटी सी उम्र से ही गौतम अडानी ने संघर्ष करना शुरू कर दिया था और पैसों की तंगी ने उन्हें एक कामयाब इंसान बना दिया| वही गौतम अदानी ने अपने 30- 35 साल के करियर में अरबों रुपयों का बड़ा साम्राज्य खड़ा कर डाला है और उन्होंने सफलता की एक नई कहानी लिख डाली| गौतम अडानी जो कभी साइकिल से सफर किया करते थे आज वह कई लग्जरी गाड़ियां और प्राइवेट जेट के मालिक बन चुके हैं| इतना ही नहीं आज गौतम अडानी का नाम हमारे देश के सबसे चर्चित और कामयाब मैन की सूची में शामिल हो चुका है|

गौतम अडानी जिसके पास कभी कॉलेज जाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे आज वह लाखों लोगों को रोजगार दे रहे हैं | गौतम अडानी केवल शेयर मार्केट में ही नहीं बल्कि उनकी कंपनियां बंदरगाह, कृषि व्यवसाय, रिटेल स्टेट, हवाई अड्डे, नेचुरल गैस और भी कई क्षेत्रों में काम कर रही है जिसे अदानी ग्रुप को काफी ज्यादा मुनाफा होता है| गौतम अडानी आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं उसके लिए उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है और खूब पसीना बहाया है और उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर कामयाबी हासिल की है|

गौतम अडानी ने साल 1988 में अपने भाई के साथ मिलकर कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज की नींव रखी थी जिसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने बिजनेस वर्ल्ड में अपना कारोबार बढ़ाया और आज गौतम अडानी का नाम बिजनेस की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुका है और वो लाखों करोड़ों लोगो के लिए एक इंस्पिरेशन भी बन चुके है |

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड