31 साल की उम्र में बेटे को जन्म देकर खुद इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गयी थी स्मिता पाटिल ,माँ के 34 वीं पुण्यतिथि पर प्रतीक बब्बर ने लिखा ये मार्मिक पत्र

अभिनेत्री स्मिता पाटिल  अपने जमाने की सबसे मशहूर और सबसे टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक थी और इन्होने  ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि बंगाली, मराठी, गुजराती, मलयालम और कन्नड़  भाषाओं की फिल्मों में भी अपने  शानदार अभिनय का  जादू चलाया था|  अभिनेत्री स्मिता पाटिल को उनके बेहतरीन अदाकारी  और  टैलेंट के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स, फिल्म फेयर अवॉर्ड्स और पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है| स्मिता पाटिल ने  छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी और अपने  दबंग पर्सनालिटी और टैलेंट की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया था |

स्मिता पाटिल ने  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर के साथ शादी रचाई थी और जब  स्मिता पाटिल अपने बेटे  प्रतिक बब्बर को जन्म दिया था उसी वक्त बेटे के जन्म के कुछ घंटों के बाद ही  डिलीवरी में आई कॉम्प्लिकेशंस की वजह से स्मिता पाटिल  13 दिसंबर साल 1986 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई और आज स्मिता पाटिल को गुजरे  34 साल हो चुके हैं और अभी हाल ही में स्मिता पाटिल के पति राज बब्बर और  उनके बेटे प्रतीक बब्बर ने  अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां को  याद करते हुए एक बेहद ही इमोशनल पोस्ट  शेयर किया है| बता दे प्रतिक बब्बर ने अपनी मां स्मिता पाटिल के 34 वी पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें  याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही  प्रतिक बब्बर ने अपनी मां को एक आदर्श रोल मॉडल महिला के रूप में याद किया है|

गौरतलब है कि स्मिता पाटिल महज 31 साल की उम्र में अपने बेटे को इस दुनिया में लाने के बाद खुद इस दुनिया से  हमेशा के लिए अलविदा कह गई थी और अपने पीछे  स्मिता पाटिल अपने काम को विरासत में छोड़ गई थी| बता दे स्मिता पाटिल ने केवल एक दशक में  चक्र , अर्थ बाजार, मिर्च मसाला , भूमिका और मंथन जैसे  कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था और आज भले ही स्मिता पाटिल इस दुनिया में नहीं है परंतु उनके  जबरदस्त अभिनय और उनकी  फिल्मों की वजह से आज भी लोग उन्हें याद करते हैं|

राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर को अपनी माँ का प्यार तो नसीब   नहीं हुआ परंतु इसके बावजूद भी वह अपनी मां के सबसे ज्यादा करीब है और आए दिन प्रतीक बब्बर अपनी मां को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर करते रहते हैं इसी बीच अपनी मां की 34 वी पुण्यतिथि पर प्रतिक बब्बर ने उन्हें याद करते हुए अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद ही मार्मिक पत्र शेयर किया है| प्रतिक बब्बर ने अपने इस पत्र में लिखा है कि,” आज से 34 साल पहले मेरी मां  मुझे हमेशा के लिए छोड़ कर चली गई और तब से लेकर आज तक मैंने अपने दिलो-दिमाग में बस उनकी कल्पना कर उनकी छवि बनाने की कोशिश की है |

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prateik babbar (@_prat)


प्रतिक बब्बर ने आगे लिखा है कि मैं आज एक उत्कृष्ट एवं खास मुकाम पर  पहुंचा हूं तो वह सिर्फ मेरी मां की देन है”| प्रतिक बब्बर ने अपने इस पत्र में आगे लिखा है कि  मेरी  प्यारी मां मेरे साथ मेरे अंदर सदैव जीवित  रहेगी|

प्रतिक बब्बर के इस खास पत्र को पढ़ने के बाद हर किसी की आंखें नम हो गई और इन दिनों प्रतिक बब्बर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है|वही  स्मिता पाटिल के पति बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर ने भी  स्मिता पाटिल को श्रद्धांजलि अर्पित की है और उन्होंने अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि,” 31 साल की उम्र में तुम हमें छोड़कर चली गई थी पर तुम्हारी यादें सदैव हमारे साथ रहेगी”|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड