अगर आप भी करते हैं पतंजलि देशी घी का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर वरना होगा पछतावा

रामदेव द्वारा संचालित पतंजलि के बारे में हर कोई जानता है, यह ऐसा योगपीठ है जहां कई सारे रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल वाले वस्तुएं भी मिलती हैं, बताते चलें कि साल 2006 में पतंजलि आयुर्वेद की स्थापना हुई। योगगुरू बाबा रामदेव अपने उत्पादों को लेकर यह कहना है कि शुद्ध खाओ स्वदेशी खाओ। वहीं ये भी बता दें कि पतंजलि के उत्पादों को मंगाने लेकिन कई बार इनके प्रोडक्ट को लेकर आशंका भी जताई गई है फिर लोगों के अंदर ये ब्रांड विश्वास बना चुका है पर जो लोग पतंजलि पर भरोसा करते हैं वो इस खबर को सुनने के बाद विश्वास नहीं करेंगे। जी हां दरअसल हाल ही में खाद्य विभाग से जो ख़बर सामने आई है। उससे तो यही कहा जा सकता है कि स्वस्थ रहना है तो खुद को पतंजलि प्रोडक्ट्स से बचाओ।

जी हां ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खाद्य विभाग द्वारा परीक्षण में पतंजलि घी का सैंपल गया था जो कि फेल हो गया है। पतंजलि के प्रोडक्ट्स को लेकर लगातार बढ़ती आशंकाओं के कारण इसकी जांच की गई जिसकी वजह से ये सच सामने आया। इन कमियों के कारण कंपनी की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं जिसके कारण पतंजलि की बिक्री में भी काफी गिरावट आई है। पिछले समय से पतंजलि के प्रोडक्ट्स खाद्य सुरक्षा विभाग के मानकों पर भी खरे नहीं उतर पा रहे हैं।

अगर बात करें पतंजलि के घी की तो खाद्य विभाग ने जांच के दौरान पतंजलि के घी के सैंपल का परीक्षण किया तो घी में पीला रंग पाया गया। अब सवाल तो यह उठता है कि जिस डंके की चोट पर बाबा रामदेव पतंजलि के प्रोडक्ट की ब्रांडिंग करते हैं, पतंजलि को देश का सबसे अच्छा प्रोडक्ट बताते हैं लेकिन सच तो ये है प्रोडक्ट के नाम पर मार्केट में जहर बेचा जा रहा है।

हालांकि यह सुनकर आपको भी झटका जरूर लगा होगा लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बल्कि इससे पहले भी पतंजलि के कई सैंपल फेल हो चुके हैं। पतंजलि के सरसो तेल, शहद, आरोग्य बेसन, काली मिर्च पाउडर समेत कुल 6 उत्पाद जांच में फेल हो चुके हैं। बता दें कि बाबा रामदेव की कंपनी में घी बनाने के लिए भैंस और बकरी के दूध का इस्तेमाल होता है।

बताया जा रहा है कि पतंजलि इस तरह से घी को बनाती है और लोगों के सामने इसे गाय के शुद्ध देशी घी के नाम पर बेचती है। देश में पतंजलि का प्रोडक्ट खरीदने वाले किसी भी ग्राहक को इस बात के बारे में जानकारी नहीं है कि वो जो कुछ भी खा रहे हैं वो किससे बना है? लेकिन अब इसे जानने के बाद देश के करोड़ों लोगों का भरोसा पतंजलि से उठ जाएगा क्योंकि आजतक वो जिसे गाय का घी समझकर खाते हैं वो कुछ और ही है।

यह बात तो सच है कि बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने कम समय में मार्केट में पहचान बनाई थी। लेकिन पतंजलि के सामानों में मिलावट का गोरखधंधा चलता है। अगर आप भी पतंजलि का प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो खाने से पहले 100 बार सोच ले, कही आपके थाली में जहर तो नहीं परोसा जा रहा है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड