पूरे भारतवर्ष में इस समय नवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा हैं| सभी देशवासी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माँ की आराधना कर रहे हैं ताकि माँ की कृपा सदैव उनके ऊपर बनी रहे| ऐसा माना जाता हैं कि नवरात्रि के दिनों में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने से देवी प्रसन्न होती हैं और सभी को मनचाहा वरदान प्रदान करती हैं| इसलिए सभी लोग नवरात्रि के दिनों में सच्चे मन से माँ की पूजा-अर्चना करते हैं ताकि माँ की कृपा उनके ऊपर बनी रहे| नवरात्र के इन 9 दिनों में माता के सामने की गई हर विनती को मां सुनती हैं, भक्त कई तरह तरह के प्रयास करते हैं ताकि वो माता को इन 9 दिनों में प्रसन्न कर सकें। इतना ही नहीं इसके अलावा नवरात्रि के दिनों में बहुत सारे लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं|
जिससे उनके घर में सुख-शांति बनी रहे, साथ में यदि धन संबंधी कोई परेशानी हैं तो वो भी समाप्त हो जाए| कुछ उपाय सरल होते हें तो कुछ कठिन भी होते हैं लेकिन अगर सच्चे मन से आप किसी भी उपाय को करते हैं तो माता रानी आपसे बेहद प्रसन्न होंगी| ऐसे में आज हम आपको नवरात्रि के दिनों में करने वाले एक उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लौंग से करना हैं क्योंकि एक लौंग आपकी किस्मत बदल सकती हैं| जी हां ये मामूली सी चीज आपके काफी काम आ सकती है, लौंग एक ऐसी वस्तु है जो हम सभी के घरों में अासानी से मिल जाती है, लौंग खाने के स्वाद बढ़ाने के साथ ही साथ स्वास्थ के लिए भी काफी लाभदायक होती है| लेकिन आपको पता नहीं होगा कि लौंग आपकी किस्मत भी बदल सकती है|
नवरात्रि के दिनों में करे लौंग से ये उपाय
(1) यदि आप धन संबंधी समस्याओं से परेशान हैं तो नवरात्रि में रात के समय एक चाँदी के कटोरी में एक कपूर और एक लौंग ले और इसे माता रानी के सामने जला दे, यह कार्य आप नवरात्रि के पूरे दिन कर सकते हैं| इस उपाय को करने से आप धन संबंधी सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं|
(2) यदि आपका कोई कार्य नहीं हो रहा हैं या फिर उस कार्य में रुकावट आ रही हैं तो नवरात्रि में पानी में कपूर का एक बूंद तेल मिलाकर नहाये, इससे आपके सभी कार्य पूरे होने लगेंगे|
(3) यदि आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा लाना चाहते हैं तो नवरात्रि के दिनों में एक लौंग को देशी घी के अंदर भिंगो के रखे, यदि गाय का घी हैं तो यह और भी अच्छा हैं|
(4) यह उपाय आप नवरात्रि के नौ दिनों तक कर सकते हैं या फिर नवरात्रि के शुक्रवार के दिन करे, इसके लिए गंगा जल ले और इसमें कपूर का पावडर और लौंग का पावडर मिला दे, इस पेस्ट का छिड़काव अपने मुख्य द्वार पर करे या फिर अपने मुख्य द्वार पर इस पेस्ट से अपने इष्ट देव का नाम लिख दे या फिर श्री राम, ॐ या स्वास्तिष्क का चिन्ह बना दे| इस उपाय से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होगा, साथ में यदि धन संबंधी परेशानी हैं या फिर आपके घर पर किसी की नजर लग गयी हैं तो वह सभी दूर हो जाएगी|