इस भारतीय महिला को मिला था पहला ऑस्कर, विवाद के चलते वापस कर रही थी ऑस्कर ट्रॉफी

ऑस्कर अवार्ड 2023 का सफल आयोजन रविवार को हो चुका है। हालांकि इंडिया में यह अवॉर्ड फंक्शन 13 मार्च को सुबह देखने को मिलेगा। ऐसे में हम उस भारतीय महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पहला ऑस्कर मिला था। जिसके बाद देशभर में खूब बवाल मच गया था। गौरतलब है कि 95वां अकादमी अवार्ड यानी ऑस्कर 2023 लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थियेटर में आयोजित किया जा रहा है। इसी बीच आपको भारत की ओर से एक ऐसी महिला के बारे में हम बताने जा रहे हैं जिन्हें पहला ऑस्कर अवार्ड मिला था और उनका नाम है कॉस्टयूम डिजाइनर भानु अथैया।

ज्ञात होकि भारतीय सिनेमा में जब कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग की बात आती है, तो भानु अथैया (Bhanu Athaiya) का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने लगभग 50 सालों के अंतराल में 100 से अधिक फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे। गौरतलब है कि भानु अथैया 1982 में आई फिल्म गांधी के लिए 1983 में ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। यह अवार्ड उन्होंने ब्रिटिश डिजाइनर जॉन मॉलो के साथ शेयर किया था। हालांकि इस दौरान भानु को मिले अवार्ड के पीछे खूब गदर मचा था और काफी सारे सवाल भी उठाए गए थे। खबरों की माने तो भानु अथैया को फिल्म गांधी के लिए बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन करने के लिए यह अवार्ड मिला था। इतना ही नहीं इस फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर सहित तकरीबन आठ ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किए थे।

आपको बता देगी भानु अथैया को ऑस्कर अवार्ड मिलने पर हॉलीवुड में उन्हें जमकर क्रिटिसाइज किया गया था । उनके नाम हॉलीवुड के क्रिटिक्स ने सवाल खड़े किए थे कि भानु ने कॉस्टयूम डिजाइन में ऐसा क्या कर दिया था जिसकी वजह से उन्हें ऑस्कर से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि वर्ष 2012 में एक इंटरव्यू के दौरान भानु अथैया ने भारी विवाद के बाद अपनी ऑस्कर ट्रॉफी लौटाने तक की इच्छा जता दी थी। उन्होंने कहा था कि टॉफी की सुरक्षा सबसे बड़ा सवाल है। इसके साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि वह ऑस्कर के ऑफिस आती जाती रहती हैं।

वहां उन्होंने देखा है कि यहां कईयों ने अपनी ट्रॉफी जमा की हुई है। वह भी अपनी ट्रॉफी चोरी होने के डर से यहाँ जमा कराना चाहती हैं। अप्रैल 1929 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जन्मे भानु अथैया का पूरा नाम भानुमति अन्नासाहेब राजोपाथ्याय है। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता देवानंद की फिल्म सीआईडी से वर्ष 1956 में डेब्यू किया था। अपने करियर में भानु ने तकरीबन 100 से ज्यादा फिल्मों में कॉस्टयूम डिजाइन की थी। भानु अथैया ने रेश्मा और शेरा, अनामिका, कर्ज, ब्रह्मचारी, द बर्निंग ट्रेन, गंगा-जमुना, वक्त, तीसरी मंजिल, सत्यम शिवम सुंदरम, गाइड. चांदनी, लगान, स्वदेस, प्यासा जैसी कई फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइन किए। भानु अब इस दुनिया में नहीं है। 15 अक्‍टूबर 2020 को 91 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। बता दें कि उन्होंने साल 1991 में फिल्म ‘लेकिन’ के लिए अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता था, फिर ‘लगान’ के लिए उन्हें दूसरा नेशनल अवॉर्ड मिला।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड