अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। दरअसल उनके छोटे बेटे जीत अडाणी ने 12 मार्च को हीरा व्यापारी की बेटी दिवा जैमिन शाह (Diva Jaimin Shah) से सगाई कर ली है। गौतम अडानी के बेटे जीत और दिवा जैमिन शाह (Diva Jaimin Shah) की सगाई गुजरात के अहमदाबाद में हुई। जिसमें दोनों फैमिली के बेहद ही नज़दीकी लोग शामिल हुए थे। बता दें कि दिवा जैमिन शाह के पिता मशहूर हीरा कंपनी सी दिनेश एंड कंपनी (C.Dinesh & Co. Pvt. Ltd) के मालिक हैं।
जीत और दिवा की सगाई एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई। इस सेरेमनी में बहुत ही कम लोग शामिल हुए थे। इस सगाई समारोह से इन दोनों की एक ही तस्वीर सामने आई है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सगाई में अडाणी के बेटे जीत और होने वाली बहू दीवा पेस्टल शेड के ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आए। गौतम अडानी छोटे बेटे जीत ने 2019 में पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। जीत फिलहाल पापा गौतम अडाणी के बिजनेस में मदद करते हैं। वह अडाणी ग्रुप में वॉइस प्रेजिडेंट के पद पर मौजूद है। इसके साथ ही वे ग्रुप के हवाई अड्डे के कारोबार के साथ ही डिजिटल लैब्स का भी काम संभाल रहे हैं।
बता दें कि गौतम अडाणी की फैमिली में पत्नी प्रीति अडानी के अलावा उनके दो बेटे बहू और पोती भी शामिल है। अडाणी की पत्नी प्रीति पेशे से डेंटिस्ट हैं। इसके अलावा वह अडाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं। वहीं अडाणी के बड़े बेटे का नाम करण है। करण ने पर्डूय्यू निवर्सिटी से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है। करण फिलहाल अडाणी पोर्ट एंड सेज लिमिटेड (APSEZ) के सीईओ हैं। करण की शादी 2013 में देश के जाने-माने कॉरपोरेट वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि से हुई है। दोनों की शादी में पीएम मोदी भी पहुंचे थे। शादी के 3 साल बाद 2016 में गौतम अडाणी दादा बने थे। उनकी पोती का नाम अनुराधा है।
आपको बता दें कि अडाणी समूह रेलवे, हवाई अड्डे से लेकर बंदरगाह तक ऐसे दर्जनों कारोबार में फैला हुआ हैं। उसके साथ ही अडाणी समूह अप्रैल 2022 में 20 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाले समूह में शामिल हुआ था। गौरतलब है कि टाटा और अंबानी के बाद यह मुकाम हासिल करने वाला भारत का तीसरा समूह है। अडाणी ग्रुप की 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। बता दें कि बीते 24 घंटे में अडानी को बड़ा झटका लगा है। बीते 24 घंटें में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के नेटवर्थ में 21 हजार करोड़ रुपए की कमी आई। जिससे अडानी फिर अमीरों की लिस्ट में टॉप-25 से बाहर हो गए हैं।