रात में आराम से सोइ थीं नुसरत भरूचा, मगर साये ने की ऐसी हरकत की काँप उठी, खुद देखा था ‘भूत’

नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। नुसरत ने (Nushrratt Bharuccha)काफी कम समय में एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है। देशभर में उनकी काफी फैन फॉलोइंग भी है। उन्हें चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। नुसरत को सभी लोग उनकी फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ , ‘प्यार का पंचनामा’ , ‘प्यार का पंचनामा 2 ‘, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ‘ड्रीम गर्ल’, ‘सॉरी’, ‘अजीब दास्तान’ और ‘जनहित में जारी’ जैसी फिल्मों के लिए जानते हैं। इन सभी फिल्मों में नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) ने बहुत ही उम्दा एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है। आपको बता दे कि नुसरत भरुचा लगभग पिछले 17 सालों से हम सभी का मनोरंजन कर रही हैं।

दर्शकों के बीच उनका एक अलग ही स्वेग है। गौरतलब है कि नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) ने अपने करियर में अभी तक 20 फिल्मों में अभिनय किया है लेकिन हर फिल्म में उनका किरदार अलग होता है। ऐसे में आज हम आपको नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) के बारे में एक ऐसी बात बताने वाले हैं जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

आपको बता दें कि यह बात वर्ष 2021 की है। जब नुसरत पहली बार किसी और फिल्म का हिस्सा बनी थी। नुसरत की इस फिल्म का नाम था ‘छोरी’ यह राठी फिल्म लपाछपी का रीमिक्स थी। अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की फिल्म मल्टीप्लेक्स में रिलीज ना होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म 26 नवंबर 2021 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान नुसरत ने जब एक घटना का जिक्र किया तो हर कोई उन्हें सुनकर हैरान रह गया था।

गौरतलब है कि इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में नुसरत ने बताया था कि बचपन से ही उन्हें भूतों पर विश्वास था, लेकिन उनके साथ कभी इस चीज का अनुभव नहीं हुआ था। वह आगे बताती है कि एक बार किसी फिल्म की शूटिंग के लिए वह दिल्ली गई हुई थी और वहां पर किसी होटल में ठहरी थी। इस दौरान उन्हें होटल के कमरे में कुछ महसूस हुआ था। नुसरत (Nushrratt Bharuccha) के मुताबिक उस होटल के कमरे में एक छोटा सा वार्डरॉब एरिया था। वहां कपड़े रख सकते थे, उसी के साथ में एक टेबल भी थी। जहां उन्होंने अपना सूटकेस रख दिया था। उस टेबल के ऊपर उन्होंने अपना सूटकेस खुला छोड़ दिया था। मगर जब वह सोकर सुबह उठी तो उन्होंने जो कुछ देखा उसे देखकर वह हैरान रह गई थी डर गई थी।

उन्होंने बताया कि जब वह सो कर सुबह उठी तो उन्होंने देखा सब कुछ पहले जैसा नहीं था। लेकिन उनका सूट किस नीचे था। उनके सभी कपड़े बिखरे हुए थे। वह खौफ से भरी हुई थी उन्हें याद था कि वह टेबल पर ही अपना सूटकेस रखकर सोई थी। लेकिन सुबह अपने सूटकेस को नीचे देख कर बहुत डर गई थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि वह सिर्फ 30 सेकंड में ही उस होटल के कमरे से बाहर आ गई थी। क्योंकि उस कमरे में कुछ भी नॉर्मल नहीं था। नुसरत (Nushrratt Bharuccha) के लिए वह बेहद डरावना था। इसके साथ ही उनके स्टाफ ने भी सलाह दी कि उन्हें तुरंत उस होटल को छोड़ देना चाहिए। इसके बाद उन्होंने उसको छोड़ दिया।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड