साउथ के इस कॉमेडियन के पास है इतना पैसा की बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में, एक फिल्म के लेता है इतने करोड़

साउथ के कॉमेडी स्टार ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है। ब्रह्मानंदम का जन्म 1 फरवरी 1965 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में हुआ था। कॉमेडी स्टार ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) 66 साल के हो चुके हैं। इतनी उम्र होने के बाद भी ब्रह्मानंदम फिल्मों में काफी सक्रिय हैं और अपनी उम्दा एक्टिंग से हर किसी को लोटपोट कर देते हैं। ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) अमूमन साउथ की हर फिल्म में नजर आते हैं। इतना ही नहीं ब्रह्मानंदम की प्रॉपर्टी के बारे में जानकार आप चौक जाएंगे। सोशल मीडिया पर आ रही जानकारी के मुताबिक ब्रह्मानंदम लगभग 490 करोड की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। आपको बता दें कि ब्रह्मानंदम ने ‘चन्ताबाबाई’ नाम की फिल्म में एक छोटा सा रोल किया था और इसी फिल्म से ब्रह्मानंदम के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई।

खबरों की माने तो वह 1 फिल्म में काम करने के लिए लगभग 1 से 2 करोड रुपए चार्ज करते हैं। ब्रह्मानंदम का बचपन काफी गरीबी में गुजरा उनका पूरा परिवार एक-एक रोटी के लिए बहुत मेहनत करता था। मगर आज की बात करें तो ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) काफी लग्जरियस लाइफ जीते हैं। उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी के अलावा आलीशान कारों का खजाना भी है। उनके पास मर्सिडीज बेंज, इनोवा, Audi Q7, Audi R8 जैसी कारें हैं। इतना ही नहीं इस कॉमेडी स्टार के पास हैदराबाद के पॉश इलाके यानी जुबली हिल्स में शानदार बंग्ला है। इसके साथ अलग-अलग शहरों के कई इलाकों में उनकी प्रॉपर्टी है।

गौरतलब है कि अपने इतने साल के करियर में कॉमेडी स्टार ने 1100 फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने अपनी ज्यादातर फिल्मों में एक कॉमेडियन का रोल प्ले किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कॉमेडी स्टार का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है। यह रिकॉर्ड वर्ष 2007 में एक ही भाषा में करीब 700 से ज्यादा फिल्मों में काम करने के लिए दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि ब्रह्मानंदम(Brahmanandam) को पद्मश्री से भी वर्ष 2009 में सम्मानित किया जा चुका है। आप में से बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि फिल्मों में आने से पहले ब्रह्मानंदम एक स्कूल में टीचर की नौकरी करते थे। लेकिन वह एक एक्टर बनना चाहते थे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1987 में की थी।

आपको बता दें कि 1990 से 2005 के बीच हर फिल्म के लिए ब्रह्मानंदम ही पहली पसंद थे। फिल्म में चाहे हीरो के दोस्त का रोल हो या सपोर्टिंग रोल, सभी ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) को ही फिल्म में लेते और इस तरह 1990 से 2005 तक के बीच आई तकरीबन हर फिल्म में ब्रह्मानंदम ने काम किया। ब्रह्मानंदम के परिवार के बारे में बात करें तो उनकी पत्नी का नाम लक्ष्मी कन्नेगंती है। उनके दो बेटे राजा गौतम और सिद्धार्थ है। राजा गौतम भी एक्टर है और कई फिल्मों में काम कर चुका है। एक्टर ब्रह्मानंदम मुख्य रूप से तेलुगू फिल्मों में काम करते हैं। वह हिन्दी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उनके हिस्से में पांच नंदी अवॉर्ड के अलावा कई और अवॉर्ड्स शामिल हैं। आज उनका रुतबा किसी बड़े स्टार से कम नहीं हैं।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड