ऋतिक रोशन की वजह से वॉर 2 का हिस्सा नहीं बनेंगे जूनियर NTR, टीम ने बताई टकराव की वजह

इन दिनों बॉलीवुड और टॉलीवुड हाथ मिलाकर काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में देखा जा रहा है कि पिछले दिनों कई फिल्मों में साउथ के सितारे बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ रहे हैं और बॉलीवुड स्टार साउथ की फिल्मों में अपीरियंस दे रहे हैं। इसी सिलसिले में खबर आई थी कि बॉलीवुड की स्पाई यूनिवर्स फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर दिखाई देंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि यह सिर्फ एक अफवाह है। जूनियर एनटीआर से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स ने पिछले दिनों ही ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वार का सीक्वल बनाने की घोषणा की थी। और फिल्म की सीक्वल को अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट किया जाना था। इसके बाद मीडिया में यह खबर आई थी कि साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर वॉर 2 का हिस्सा होने वाले हैं। जिसके बाद इनके फैंस की अंदर खुशी की लहर दौड़ गई थी।

 

मगर अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो कि कई लोगों को निराश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो वॉर 2 में जूनियर एनटीआर की एंट्री सिर्फ एक अफवाह साबित हुई है। उनसे जुड़े सूत्रों का कहना है कि वह इस फिल्म को नहीं करने वाले हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने लोगों को एक नए तरह का सिनेमा का अनुभव करवाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस भी किया था। इसके साथ ही बड़े पर्दे पर टाइगर और ऋतिक की जोड़ी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। फिल्म की सफलता देखते हुए फिल्म के दूसरे पार्ट को लाने की तैयारी शुरू कर दी थी। वही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को फिल्म में लाने की बात से फैंस काफी उत्साहित हो चुके थे। लेकिन अब चर्चा है कि जूनियर एनटीआर इस फिल्म का हिस्सा नहीं होने वाले हैं।

गौरतलब है कि जूनियर एनटीआर से जुड़े सूत्रों से खबर प्राप्त हुई है किअभिनेता ऐसी किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे जिसमें पहले से एक और हीरो मौजूद हो। हैदराबाद में एक इवेंट के दौरान उनकी टीम से फिल्म वॉर २ में उनके होने के बारे में पूछा गया तो उनकी टीम ने जवाब दिया आप लोग पागल है क्या। जूनियर एनटीआर ऐसे किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे जिसमें पहले से ही 2 दो हीरो मौजूद रहे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी सिर्फ उस फिल्म को लेकर अंदाजा लगाया गया है जिसकी कोई स्क्रिप्ट भी तैयार नहीं हुई है।

ऐसे में कास्टिंग पर बात करना सही नहीं है। अब जो खबर सामने आ रही हैं उससे तो यही लग रहा है कि जूनियर एनटीआर वॉर 2 का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। वही फिल्मों से जुड़े सूत्रों की माने तो फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने पहले से ही यह तय कर दिया था कि वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी द्वारा किया जाएगा। लेकिन इन सब खबरों से परे अभी तक वॉर 2 के आईडिया के अलावा फिल्म से जुड़ी कुछ भी खबर सामने नहीं आई है।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड