महज़ 26 की उम्र में ही टीवी की ये एक्ट्रेस है करोड़पति, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बनी है अक्षरा

टीवी जगत में कई सीरियल आते हैं जो लोगों को पसंद आते हैं। ऐसे में टीवी की दुनिया में ऐसे कई सीरियल है जो पिछले कई वर्षों से लगातार चलते आ रहे हैं और लोगों को पसंद भी आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं टीवी पर आने वाले शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बारे में। इस सीरियल में अक्षरा गोयनका शर्मा का किरदार अभिनेत्री प्रणाली राठौड़ द्वारा निभाया जा रहा है। इस शो के जरिए अभिनेत्री ने काफी कम उम्र में ही एक बड़ी प्रसिद्धि हासिल कर ली है। प्रणाली राठौर बैरिस्टर बाबू में सौदामिनी का किरदार निभाते हुए नजर आई थी। प्रणाली राठौर के बारे में बात करें तो अभी उनकी उम्र महज 26 साल है लेकिन टीवी इंडस्ट्री में उन्हें सीनियर अभिनेत्री के तौर पर ट्रीट किया जाता है।

आज हम आपको अभिनेत्री की कुल नेटवर्थ और पर एपिसोड उनकी फीस के बारे में बताने वाले हैं। अभिनेत्री ने टीवी सीरियल ‘प्यार पहली बार’ से अपना टीवी डेब्यू किया था। इस टीवी सीरियल के एक ही एपिसोड में वह दिखाई दी थी। जिसमें उन्होंने सानवी का किरदार अदा किया था। जिसे देखकर ऑडियंस और मेकर्स काफी प्रभावित हुए थे। इसके बाद अभिनेत्री ने एक अन्य टीवी सीरियल ‘जात ना पूछो प्रेम की’ में अपना पहला लीड रोल किया था। लेकिन उन्हें असली पहचान मिली बैरिस्टर बाबू से। इस शो में उन्होंने सौदामिनी का किरदार अदा किया और अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया।

इसके बाद प्रणाली राठौर को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है। इस किरदार को उनसे पहले टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान और शिवांगी जोशी जैसी बड़ी एक्ट्रेस निभा चुकी है। इस किरदार ने ही हिना खान और शिवांगी जोशी को देश भर में मशहूर किया था। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने अभिनेत्री प्रणाली राठौर को एक मशहूर एक्ट्रेस बना दिया है। इसके साथ ही वह टीवी की महंगी अभिनेत्रियों में शुमार होती हैं। उनकी एक एपिसोड में काम करने की फीस 60 हजार रूपये है। टीवी सीरियल के अलावा अभिनेत्री 2021 में एक वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी है। इसके अलावा वह एक म्यूजिक वीडियो ‘हमको तो प्यार हो गया’ में भी काम कर चुकी हैं।

गौरतलब है कि एक्ट्रेस अन्य जरियों से भी काफी कमाई करती है। खबरों की मानें तो महज़ 26 साल की उम्र में प्रणाली राठौर की नेटवर्थ 1 करोड़ रूपये बताई जाती हैं। उनके पास कई शानदार गाड़ियों का भी कलेक्शन है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है और अपने फेन्स के साथ अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीर शेयर करती रहती हैं।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड