गणेश चतुर्थी के दिन भूल कर न करे ये 5 काम, वरना जीवन भर उठाना पड़ सकता है नुक्सान

हिन्दू धर्म के अनुसार बहुत ही जल्द गणेश चतुर्थी का त्यौहार शुरू होने वाला है. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आने वाली 13 तारीख को गणेश चतुर्थी का पवित्र त्यौहार शुरू होने वाला है और इस दिन हर कोई अपने घर में बड़ी धूमधाम से गणेश जी का स्वागत करेगा. गौरतलब है कि यह एक ऐसा त्यौहार है, जो केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी मनाया जाता है. बता दे कि यह त्यौहार पूरे दस दिन तक चलता है और अनंत चतुर्थी के दिन यह खत्म हो जाता है. ऐसे में इस खास मौके पर गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जाती है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो यह त्यौहार पूरी तरह से गणेश जी को समर्पित होता है.

वैसे बहुत कम लोग जानते है कि महाराष्ट्र के लोग गणपति जी को बहुत मानते है और यही वजह है कि यह त्यौहार महाराष्ट्र में खूब धूमधाम से मनाया जाता है. जी हां महाराष्ट्र में यह त्यौहार किसी दीवाली के पर्व से कम नहीं होता. शायद यही वजह है कि यहाँ केवल लोगो के घरो में ही नहीं बल्कि दुकानों और अन्य जगहों पर भी गणेश जी की स्थापना की जाती है. वही हिन्दू धर्म के अनुसार कृष्णपक्ष की चतुर्थी को संकष्टी गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. इसके इलावा शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को वैनायकी गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. हालांकि सबसे बड़ी और खास चतुर्थी भाद्र महीने में ही मनाई जाती है. वो इसलिए क्यूकि भाद्रप्रद में आने वाली चतुर्थी के दिन ही गणेश जी वास्तव में प्रकट हुए थे.

यही वजह है कि इस दिन गणपति महाराज की विशेष अर्चना भी की जाती है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गणपति जी सभी देवताओ में सबसे प्रथम पूज्य देवता है. यानि सभी देवताओ की पूजा करने से पहले उनकी पूजा की जाती है और यही वजह है कि किसी भी नए काम की शुरुआत उनका नाम लेकर ही की जाती है. गौरतलब है कि गणेश चतुर्थी का दिन बेहद खास होता है और ऐसे में इस दिन आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए. जी हां आज हम आपको बताएंगे कि गणेश चतुर्थी के दिन आपको कौन सी चीजे करनी चाहिए और कौन सी नहीं करनी चाहिए.

१. गौरतलब है कि इस दिन पीले या सफेद वस्त्र ही धारण करे, क्यूकि यह रंग शुभता के प्रतीक माने जाते है. वैसे भी गणेश जी जो मोदक खाते है, उनका रंग भी आमतौर पर पीला ही होता है.

२. इसके इलावा अगर इस दिन आप घर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करते है, तो इस बात का ध्यान रखे कि यह प्रतिमा ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए.

३. इसके साथ ही अगर हो सके तो खुद मिटटी से गणेश जी की प्रतिमा बनाने की कोशिश करे, क्यूकि ऐसा करने से आपको यक़ीनन शुभ फल ही मिलेगा.

४. गौरतलब है कि चन्द्रमा को अर्घ्य दिए बिना कभी अपना व्रत समाप्त न करे. जी हां अर्घ्य देते समय इस बात का ध्यान रखे कि आपकी नजरे नीची ही होनी चाहिए. यानि आपको चाँद की तरफ देख कर अर्घ्य नहीं देना है.

५. इसके इलावा गणेश जी को भोग लगाते समय इस बात का ध्यान रखे कि उन्हें तुलसी दल न चढ़ाएं.

बरहलाल अगर आप गणेश चतुर्थी के दिन इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो यक़ीनन आप पर गणेश जी की कृपा जरूर होगी.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड