पत्नी की लंबी उम्र के लिए हर पति को करने चाहिए ये 3 काम, एक बार जरूर करे ट्रॉय

पति पत्नी का रिश्ता बड़ा प्यारा होता हैं. ये दोनों वो लोग होते हैं जो शादी के बाद एक दूसरे के साथ पूरी जिंदगी बिताते हैं. इन दोनों में से कोई एक भी अलग हो जाए तो दुसरे की लाइफ नर्क जैसी बन जाती हैं. शायद यही वजह हैं कि बीवियां अक्सर अपने सुहाग की रक्षा के लिए और पति की लम्बी उम्र के लिए तरह तरह के उपाय करती रहती हैं. फिर चाहे वो करवाचौथ का व्रत रखना हो या गले में मंगलसूत्र पहनना या फिर माथे पर पति के नाम का सिंदूर लगाना. हर बार पत्नी अपने पति की लम्बी आयु के लिए काफी मेहनत करती हैं. ऐसे में पति का भी फर्ज होता हैं कि वो बदले में अपनी पत्नी को कुछ दे.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे काम बताने जा रहे हैं जो हर पति को अपनी पत्नी के लिए करना चाहिए. यदि आप इन कामो को करते हैं तो आपके साथ साथ आपकी पत्नी भी कई सालों तक आपके साथ ख़ुशी ख़ुशी रहेगी. तो चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वे काम…

1. बीवी को खुश रखे: एक महिला शादी के बाद जब अपने माता पिता का घर छोड़ आपके साथ रहने आती हैं तो वो आपकी जिम्मेदारी बन जाती हैं. ऐसे में एक पति के साथ साथ आपको उसके माता पिता का भी फ़र्ज़ निभाना होता हैं और उसकी हर जरूरत और ख़ुशी का ख्याल रखना होता हैं. ये ख्याल आपको शादी के सिर्फ शुरूआती दिनों में ही नहीं बल्कि जिंदगी भर रखना हैं. आप कभी कोई ऐसा काम ना करे जिसकी वजह से आपकी बीवी की आँख में आंसूं आए. हमेशा आपकी यही कोशिश होनी चाहिए कि आपकी बीवी सदा खुश रहे और मुस्कुराती रहे. ऐसा कहा जाता हैं कि जो व्यक्ति जीवन में ज्यादा खुश रहता हैं और अधिक हंसता हैं उसे बीमारियाँ होने के चांस कम होते हैं और वो अधिक समय तक जिन्दा रहता हैं.

2. रोमांस करे: अक्सर ये देखा जाता हैं कि शादी के कुछ सालो बाद पति पत्नी के बीच रोमांस नाम की चीज गायब सी हो जाती हैं. लेकिन यदि आप अपनी शादी और सेहत दोनों को सही सलामत रखना चाहते हैं तो लाइफ में रोमांस और फिजिकल रिलेशन बहुत जरूरी हैं. एक रिसर्च के अनुसार जो कपल हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार फिजिकल रिलेशन बनाते हैं वे दूसरों की बजाए अधिक जीते हैं. इससे वे फिजिकली और मेंटली फिट रहते हैं.

3. टेंशन कम करे: लाइफ में आदि से ज्यादा परेशानी टेंशन की वजह से ही होती हैं. ऐसे में जब भी आपकी बीवी किसी बात की वजह से टेंशन लेने लगे तो आप उसे सांत्वना दे और किसी तरह उसके टेंशन को कम करने की कोशिश करे. इससे ना सिर्फ आपकी शादीशुदा लाइफ में मिठास आएगी बल्कि आप दोनों की ही सेहत तंदुरुस्त रहेगी.

दोस्तों यदि आपको ये उपाय पसंद आए तो इन्हें दूसरों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वे भी अपनी बीवी को खुश रख सके. यदि कोई महिलाऐं ये आर्टिकल पढ़ रही हैं इसे अभी अपने पतिदेव को भेज दे.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड