नवरात्र खत्म होने से पहले नवमी तिथि की रात कर लें बस ये उपाय, धन सुख समृद्धि की होगी प्राप्ति

शारदीय नवरात्र का ये पावन पर्व हर किसी के लिए हर्षोल्लास से भरा हुआ होता है, हिंदू धर्म में विश्वास रखने वाले लोग इस पर्व के आने का हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं। इतना ही नहीं शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन इन 9 दिनों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाते है, कहा तो यह भी जाता है कि नवरात्र के आखिरी दिन यानि नवमी तिथि को किया गया उपाय तुरंत सफल होता है।

आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जो महानवमी की रात को करने को कहा जाता है, कहते हैं कि इस महाउपाय को कर लेने से आपकी सारी मनोकामना पूरी हो जाती है। शास्त्रों की मानें तो नवरात्रि के दिनों नवमी के दिन को मां दुर्गा की महाशक्तियां अत्यधिक जाग्रत रहती है इस दिन माता के सिद्धिदात्री रूप की पूजा का विधान है। मां सिद्धिदात्री का वाहन सिंह हैं। ये कमल के पुष्प पर भी विराजमान है। इनकी कृपा से ही भगवान शिव का आधा शरीर देवी का हुआ था। कहते हैं कि इस दिन आपके मन में जो भी इच्छाएं हैं उसकी पूर्ति के लिए आप माता से प्रार्थना कर सकते हैं और उपाय भी कर सकते हैं। उसकी सभी मनोकामनाएं मां दुर्गा पूरी करती है। इस नवरात्रि नवमी तिथि कल यानि कि 7 अक्टूबर को है।

यह दिन नवरात्रि पर्व का आखिरी दिन होता है। लोग इस दिन कन्याओं को भोजन कराकर अपना व्रत खोलते हैं। वैसे बता दें कि इस तिथि की रात में 10 बजे से लेकर रात 12 बजे के बीच इन महाउपयों में से किसी भी एक उपाय को करने से इंसान के जीवन में धन संबंधित सभी समस्याएं दूर हो जाती है। इन उपायों को करने समय यह ध्यान रखना है कि इस दौरान आपको कोई रोके -टोके नहीं।

ये हैं वो उपाय

1. सबसे पहले तो बता दें कि नवरात्र के नवमी तिथि के दिन आपको रात के ठीक 10 बजे से पहले गंगाजल में स्नाकर कर घर के पूजा स्थल की थोडी सी जगह को गाय के गोबर से लीप लेना होगा और फिर उस जगह पर गाय के घी का दो मुंह वाला दीपक जलाना होगा, यहां दीपक के आगे एक कपूरी पान के पत्ते पर 5 लौंग, देशी कपूर, 5 इलायची और गुग्गल के साथ कुछ मीठा रखकर देवी मां को इसकी धूनी दें। इसके बाद आप माता दुर्गा के बीज मंत्र का जाप 1000 बार करें, आप देखेंगे कि इस उपाय को करने के बाद आपकी धन संबंधी समस्याएं खत्म हो जाएगी।

2. अगर आप किसी को पाना चाहते हैं और उसमें कई समस्याएं आ रही है तो आपको नवरात्र की नवमी तिथि की रात में सुगंधित चंदन और केसर पाउडर को मिलाकर एक कपूरी पान के पत्ते पर रखकर जला दें। अब मां चंडी स्त्रोत का पाठ लाल रंग के आसन पर बैठकर करें। अब सुबह के वक्त पान की राख की भस्म का तिलक माथे और गले पर लगा लें। इस उपाय को करने से आप जिसे चाहते हैं वो अगले दिन ही आपका हो जाएगा।

3. नवरात्रि की नवमी तिथि की रात को मां दुर्गा जी के मंदिर में अगर आप धन व वैभव की कामना करते हैं और साथ ही साथ कपूरी पान के पत्ते पर केसर, चंदन का इत्र एंव गाय का घी को मिलाकर छोटा-सा स्वास्तिक बना लें। अब इस पर कलावा बांधकर एक सुपारी लेकर वहां रख देते हैं तो इससे आपकी मनोकामना तुरंत पूरी होगी।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड