सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के घर खुशियों ने दस्तक दी है दरअसल अमिताभ बच्चन एक बार फिर से नाना बन गए हैं और वही उनकी पोती आराध्या बच्चन दीदी बन चुकी है| दरअसल अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन ने अपने बेटे को जन्म दिया है और यह खुशखबरी नैना बच्चन की पति कुणाल कपूर ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट साझा कर लोगों को दी है| नैना बच्चन और कुणाल कपूर ने अपने घर में एक नन्हे मेहमान का स्वागत किया है और बेटे के जन्म के बाद से ही इस कपल के घर में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है| घर में नन्हे मेहमान के आ जाने के बाद पूरा बच्चन परिवार जश्न मना रहा है और वही नैना बच्चन के पिता अजिताभ बच्चन की खुशी का भी ठिकाना नहीं है|
बता दे अभिनेता कुणाल कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर लोगों को यह गुड न्यूज़ दी थी कि वह पापा बन गए हैं और इस खुशखबरी के सामने आने के बाद से ही नैना बच्चन और कुणाल कपूर को हर तरफ से ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं|अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन लाइमलाइट से कोसों दूर ही रहना पसंद करते हैं और उनकी बेटी नैना बच्चन भी ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती|
इसी बीच कुणाल कपूर ने अपने अधिकारी के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खूबसूरत पोस्ट साझा कर अपनी और नैना बच्चन के पेरेंट्स बनने की खुशखबरी शेयर की है| गौरतलब है कि नैना बच्चन जहां पेशे से एक इन्वेस्टमेंट बैंकर है तो वही कुणाल कपूर एक अभिनेता है और इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक है| आपको बता दें नैना बच्चन का ऐश्वर्या राय की शादी काफी अच्छी ट्यूनिंग है और वही नैना बच्चन और कुणाल कपूर की शादी में भी पूरा बच्चन परिवार शामिल हुआ था आज शादी की तमाम तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी|
नैना बच्चन के मां बनने पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है और आराध्या बच्चन भी अपने छोटे भाई के आज आने के बाद बेहद खुश हैं|बात करें नैना बच्चन के पति कुणाल कपूर की तो कुणाल बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बेहद ही पॉपुलर अभिनेता है और इन्होंने रंग दे बसंती, आजा नचले , कोई जाने ना और गोल्ड जैसी कई फिल्मों में काम किया है| इसके अलावा कुणाल कपूर इन दिनों फिल्म निर्माण में अपना हाथ आजमा रहे हैं और वह इन दिनों शार्ट फिल्में बनाने का काम कर रहे हैं|
बात करें नैना बच्चन और कुणाल कपूर के पहली मुलाकात की तो कुणाल कपूर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि नैना बच्चन से उनकी पहली मुलाकात एक फैशन शो के दौरान हुई थी जहां पर नैना बच्चन अपने कजिन सिस्टर श्वेता बच्चन के साथ आई थी और श्वेता बच्चन ने ही कुणाल कपूर और नैना की पहली मुलाकात करवाई थी जिसके बाद इन दोनों के बीच दोस्ती हुई, नज़दीकियां बढ़ने लगी, और फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ गया जिसके बाद 3 सालों तक एक दूसरे को इन दोनों ने डेट किया और फिर शादी करने का फैसला कर लिया|
साल 2015 में नैना बच्चन और कुणाल कपूर ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सेशेल्स आयलैंड में बेहद ही धूमधाम से शादी रचाई थी | नैना बच्चन और कुणाल कपूर की शादी को 7 साल हो चुके हैं और 7 साल के बाद एक कपल के घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है| नैना बच्चन और कुणाल कपूर अब एक बेटे के माता-पिता बन चुके हैं और माता-पिता बनने के बाद इन दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं है और फिलहाल ये दोनों अपने न्यू बोर्न बेबी के साथ अपना पैरंटहुड एंजॉय कर रहे हैं|