‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टेलीविजन इंडस्ट्री का बेहद ही पॉपुलर कॉमेडी सीरियल है और ये शो पिछले 14 सालों से दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है| इस शो में नजर आने वाले सभी कलाकार अपनी बेहतरीन कलाकारी और कॉमिक अंदाज से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं | तारक मेहता शो के जेठालाल हो या फिर दयाबेन हर किरदार दर्शकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है |
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टीवी एक्ट्रेस दिशा वकानी ने दयाबेन का बेहद ही पॉपुलर किरदार निभाया था और साल 2017 में दिशा वकानी ने प्रेग्नेंसी के चलते इस शो को अलविदा कह दिया था और वह आज तक इस शो में वापस नहीं लौटी| वही दिशा वकानी के फैंस आज भी उनके शो में वापसी की कयास लगा रहे हैं | कुछ समय पहले दिशा वकानी की शो में वापसी की खबरें भी सामने आई थी हालांकि अभी तक दिशा तारक मेहता शो से दूर है|
दिशा वकानी भले ही तारक मेहता शो में नजर नहीं आ रही है परंतु अपने दयाबेन के किरदार की वजह से आज भी दिशा वकानी लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है | दिशा वकानी सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहती हालांकि उनके सोशल मीडिया पर काफी सारे फैन पेज बने हैं जिन पर दिशा वकानी की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं|
आपको बता दें दिशा वकानी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दयाबेन के किरदार को सबसे ज्यादा पॉपुलर बना दिया था और यही वजह है कि आज भी शो के मेकर्स और फैन्स दिशा वकानी के शो में वापसी का इंतजार कर रहे हैं|
खबरों के मुताबिक तारक मेहता शो के मेकर अभिनेत्री दिशा वकानी को शो में वापस लाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं| बता दे दिशा वकानी के पति मयूर वकानी अभी भी इस शो के मेकर्स के संपर्क में है और सूत्रों के मुताबिक ऐसी खबरें सामने आ रही है कि दिशा वकानी के पति मयूर ने दिशा के शो में वापसी के लिए 3 डिमांड रखी है| आज हम आपको इन्हीं डिमांड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे यदि मेकर्स पूरा करते हैं तो दिशा वकानी एक बार फिर से शो में वापसी कर सकती है तो आइए जानते हैं क्या है वो डिमांड|
दिशा वकानी के शो मे कम बैक करने के लिए पहली मांग यह है कि दिशा वकानी को प्रति एपिसोड के लिए डेढ़ लाख रुपए की फीस दी जाए, दूसरी डिमांड के है कि दिशा वकानी शो में सिर्फ 3 घंटे ही काम करेंगे| इसके अलावा तीसरी डिमांड यह है कि तारक मेहता शो के सेट पर एक नर्सरी की व्यवस्था हो जहां दिशा वकानी की बेटी स्तुति और नानी रह सके जिससे दिशा वकानी हमेशा अपनी बेटी के पास रह सके और उनकी देखरेख भी कर सके|
अब देखना यह है कि इस शो के मेकर दिशा वकानी को शो में वापस लाने के लिए मयूर वकानी की तीनों शर्त मानते हैं या फिर नहीं | आपको बता दें दिशा वकानी साल 2017 में एक बेटी की मां बनी थी और मां बनने के बाद अभिनेत्री ने मेटरनिटी लीव लिया था| वहीं अब दिशा की बेटी 5 साल की हो चुकी है परंतु अभी तक दिशा वकानी तारक मेहता शो में कमबैक नहीं की है पर आज भी फैंस उनके वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं