कश्मीर की खुबसूरत वादियों में मौनी रॉय पति सूरज संग एन्जॉय कर रही है अपना हनीमून ,देखें कपल की कुछ रोमांटिक तस्वीरे

टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत अदाकारा मौनी रॉय ने बीते महीने 27 जनवरी 2022 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड  और दुबई के बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ शादी रचाई थी| मोनी रॉय की शादी साल की सबसे ज्यादा चर्चित शादियों में से एक रही है  और इनकी रॉयल वेडिंग की ढेरों तस्वीरें और वीडियोस भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुए हैं| बता दे शादी के बाद से ही मोनी रॉय और सूरज लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और वही इन दिनों न्यूली वेड कपल कश्मीर में है  और वहां पर अपना हनीमून  एंजॉय कर रहे हैं|

मोनी रॉय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने हनीमून डेस्टिनेशन से कुछ लाजवाब तस्वीरें साझा की है और इन तस्वीरों में मोनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार के साथ प्यार भरी पर बिताती हुई नजर आ रही है|सोशल मीडिया पर इन दिनों मोनी रॉय और सूरज के  हनीमून की तस्वीरें और वीडियोस जमकर वायरल हो रहे हैं|

nambiar13_273482935_7100907833285096_5466626721805348878_n.webp

मोनी रॉय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की है और इन तस्वीरों को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि मौनी रॉय कश्मीर की खूबसूरत वादियों में  अपने पति सूरत के साथ मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही हैं और उन्होंने सूरज के साथ काफी सारी तस्वीरें जितनी करवाई है|

मोनी रॉय के हनीमून डेस्टिनेशन से सामने आई तमाम तस्वीरों में से एक तस्वीर  बेहद ही खास है और इस तस्वीर में मौनी रॉय अपने होटल रूम की बालकनी में  पति सूरज नांबियार के साथ बालकनी में बेहद ही रोमांटिक अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही है|

इसके अलावा एक अन्य तस्वीर में मोनी रॉय अपने होटल के बेड पर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं और इस तस्वीर को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कश्मीर में इन दिनों कितनी ज्यादा ठंड है| सामने आई तस्वीरों में मोनी रॉय के हाथ में एक किताब भी नजर आ रही है और वही इस किताब की एक कहानी के पड़ाव पर तो मानो  मोनी रॉय का दिल ही आ गया है  और मोनी रॉय ने इसकी तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है|

गौरतलब है कि मोनी रॉय और सूरज नांबियार ने बीते 27 जनवरी को साउथ इंडियन और बंगाली दो अलग-अलग रीति-रिवाजों से शादी रचाई है और इस कपल की शादी में इन दोनों के परिवार वाले और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे|

आपको बता दें मोनी रॉय और सूरज  लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे  परंतु इन दोनों ने अपने रिश्ते को कभी भी ऑफिशियल नहीं किया था और पब्लिकली भी यह दोनों एक साथ कम ही देखे जाते थे और अब सूरज और मौनी एक दुसरे के हमसफर बन गये है |

इन दिनों ये दोनों अपना हनीमून एंजॉय कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी मौनी अपने हनीमून की खास झलकियाँ फैन्स के साथ लगातार साझा कर रही है जो की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैन्स इन तस्वीरों पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे है |

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड