IAS बने दोनों बेटे, माँ ने बच्चो की पढाई के लिए दिन रात की कड़ी मेहनत

माँ बाप की जगह हमारी जिन्दगी में कोई नही ले सकता है. इसलिए कहते भी बुरे समय में कोई साथ नही देता तो वहां पर हमारे माँ बाप साथ देते है. बच्चे भले कैसे भी हो लेकिन उनके अच्छे और बुरे समय में जो उनके साथ खड़े रहते है वे उनके माँ बाप ही होते है. आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे है उसे पढकर आप समझ जायेंगे कि हमारी जिन्दगी में माँ बाप की एहमियत क्या होती है. ये पोस्ट राजस्थान के झुंझनु शहर के मोदी रोड पर रहने वाले सुभाष और उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी की है. दोनों के 3 बेटे है. जिनमे से 2 का सिविल सर्विसेज में चयन हुआ है.

सुभाष की सिलाई की दूकान है तो उनकी पत्नी बाँधने का काम करती है. सुभाष के परिवार से आजतक कोई भी सरकारी नौकरी नही करता है और न ही किसी को मिली है. लेकिन उनके दोनों बेटे आज जिस मुकाम तक पहुँच गये वहां तक उन्होंने कभी खुद के लिए भी नही सोचा था. सुभाष और राजेश्वरी दोनों ने अपने बेटो की पढाई के लिए दिन रात कड़ी मेहनत की. बेटे पूरी रात पढाई करते तो वहीँ माँ बाप दिन रात सिलाई करते और बच्चो के लिए पैसे इक्कठे किये. सुभाष के बड़े बेटे ने IIT  दिल्ली से मैकेनिकल में बीटेक किया है.

पंकज ने थोड़े समय तक नोयडा में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी की. इसके बाद अमित को अपने पास बुला लिया. अमित ने भी IIT दिल्ली से मैकेनिकल में बीटेक किया. दोनों दिन रात पढाई करते और उनका एक ही सपना था कि वे देश की सबसे बड़ी परीक्षा में पास हो जाए. उनके लिए माँ बाप का देखा गया सपना पूरा करना बहुत जरुरी था. आखिरकार दोनों ने अपने माँ बाप का सपना पूरा कर दिया. एक इन्टरव्यू के दौरान पंकज ने और अमित ने कहा कि हमारी पढाई के लिए माँ बाप ने बहुत मेहनत की है. उन्होंने दिन रात सिलाई करके कड़ी मेहनत की है. आज हम जिस मुकाम तक पहुँच गये है उसका पूरा श्रेय हमारे माँ बाप को ही जाता है.

पंकज ने आगे बताया कि वे 3 भाई है और तीनो की पढाई का खर्चा उनके माँ बाप कैसे उठाया ये सिर्फ हम ही जानते है. हमारी किताबो का खर्चा फीस सब इतनी ज्यादा दी कि उसका बंदोबस्त उन्होंने कैसे किया इसे हम सिर्फ महसूस ही कर सकते है. घर की आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नही थी कि फिर भी उनकी पढाई में कोई कमी नही छोड़ी. दिन रात मेहनत की लेकिन बच्चो की पढाई अच्छे से हो जाये उन्हें किसी चीज की कमी न रहे इस बात का ख़ास ध्यान रखा गया.

बड़े बेटे ने कहा पिता सिलाई करते तो माँ तुरपाई करती थी. उन दोनों ने बचपन से हमे ये ही सिखाया है कि हमे एक दिन बड़ा आदमी बनना है. जो सपना हमारे माँ बाप ने देखा था हमने उसे आज सिर्फ पूरा किया है. रास्ता तो उन्होंने दिखाया है हम तो सिर्फ मंजिल तक पहुंचे है. अमित और पंकज की माँ व् पिता दोनों उनपर गर्व महसूस कर रहे है.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड