इस दुनिया में हजारो लोग कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे है. तरह तरह के लोग यहाँ पर रहते है और अपना इलाज करवा रहे है. इस दौरान जो बीमारी सबसे ज्यादा लोगो को अपना शिकार बना वो है कैंसर. कैंसर की बीमारी कब किसको लग जाये इसके बारे में कोई कुछ नही कह सकता है. कैंसर की बीमारी जब किसी को लग जाती है तो फिर उसका इलाज किये बिना किसी भी व्यक्ति का ठीक हो पाना मुश्किल हो जाता है. बॉलीवुड के सितारों से लेकर एक आम आदमी भी कैंसर का शिकार हो जाता है. बीते साल काफी बड़े बड़े सितारों की कैंसर की चपेट में आ गये थे. फिलहाल हम यहाँ बात कर रहे है एक मासूम बच्ची की जोकि इस समय कैंसर से पीड़ित है.
बच्ची का नाम विदुषी है जोकि अभी 6 साल की है. विदुषी उतर प्रदेश के प्रतापगढ़ की रहने वाली है. विदुषी के पिता अजय प्रतापगढ़ में चाट का ठेला लगाते है. इस बीच उनकी बेटी कैंसर की शिकार हो गयी और अब अजय अपनी पत्नी के साथ बेटी के इलाज के लिए दर दर की ठोकर खा रहे है. अजय का कहना है कि उनकी चाट से होने वाली कमाई जीवन जीने के लिए तो सही है यानी कि उनका और उनके परिवार का गुजारा तो इससे आसानी से हो जाता है लेकिन किसी बड़ी बीमारी का इलाज इससे नही हो पायेगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विदुषी का इलाज पीछे साल 2018 से चल रहा है. विदुषी के इलाज में लाखो रूपये खर्च हो चुके जिसके कारण अजय की आर्थिक स्थिति ही काफी खराब हो चुकी है. गरीबी से परेशान अजय ने अपनी बेटी के इलाज के लिए आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा. अजय ने लिखा कि वे प्रतापगढ़ के रहने वाले है और उनके 2 बच्चे है. बेटी 6 साल की है और बेटा 4 साल का है. बेटी को 2018 में दिक्कत आना शुरू हो गयी थी उसे खाना खाने को कहते तो उसके गले में लगने लग जाता.
विदुषी ढंग से खाना भी नही खा पा रही थी. अजय ने उसे नजदीकी डॉक्टर को दिखाया तो कुछ पता नही चल पाया. डॉक्टर के कहने पर अजय ने विदुषी को लखनऊ के बड़े हॉस्पिटल में दिखाया. वहां पर विदुषी के टेस्ट रिपोर्ट से पता चला कि उसे कैंसर है. विदुषी को इंजेक्शन से डर लगता है लेकिन पापा के कहने पर उसने इस दर्द को भी सह लिया. अपने पिता को देखकर विदुषी खुश हो जाती है, अजय का कहना है उसकी बेटी की मुस्कान उसकी सबसे बड़ी हिम्मत है.
बीते शनिवार को विदुषी की कीमोथेरेपी की गयी. डॉक्टरो ने कहा कि अब जरा सी भी गंदगी नही बचनी चाहिए और 50 दिन बाद बोन मैरो ट्रांसप्लांट होगा. विदुषी का भाई ही उसके लिए डोनर बना है. अजय ने PM मोदी को भेजे गये खत में लिखा है कि उनकी बेटी के इलाज में अबतक 10 लाख का खर्चा आ चूका है. लेकिन अब ट्रांसप्लांट के लिए 15 लाख रूपये जोकि और लगने है इसका बंदोबस्त करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इसी वजह से उसने PM मोदी से अनुरोध किया है वे उसकी बेटी को बचाए. ये बात तो आप जानते ही है कि PM मोदी बेटी बचाओ और बेटी बढाओ पर जोर देते है ऐसे में अजय का कहना है कि यदि उसकी बेटी बच जाती है तो वह पूरी जिन्दगी मोदी जी का कर्जदार रहेगा.