‘बॉर्डर’ फिल्म का असली भैरोंसिंह आज भी है जिंदा, सेना के इस जवान को सरकार द्वारा अब तक नहीं मिली कोई सुविधा

‘बॉर्डर’ मूवी आज तक की बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक साबित हुई है. इस फिल्म में मुख्य किरदार के तौर पर सनी देओल नजर आए थे जबकि इसमें अन्य कई एक्टर भी चर्चा बटोर ते हुए नजर आए थे. 1997 में बनी यह बॉलीवुड मूवी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध पर आधारित है जिसमें सुनील शेट्टी को भैरों सिंह के किरदार में दिखाया गया है. फिल्म में भैरोंसिंह की शहादत का सीन देखकर तब हर कोई रोमांचित हो गया था जिसे आज भी याद किया जाता है . लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ है कि रियल लाइफ में भैरो सिंह अब तक जिंदा है और गुमनामी की जिंदगी जी रहा है? जी हां फिल्म में जिस किरदार को दिखाया गया है असल में वह वीर सूरमा रियल लाइफ में अभी तक जिंदा है और धरा शेरगढ़ के सोलंकियातला गांव में इस जवान का जन्म हुआ था. इसके अलावा 1971 में जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर 14 बटालियन में भी भैरों सिंह भी तैनात थे यहां पर उन्होंने अपनी वीरता और शौर्य को दिखाते हुए पाकिस्तान के कई सैनिकों के दांत खट्टे किए थे.

बता दें कि भैरों सिंह पाकिस्तान और भारत की सीमा पर लोंगेवाला पोस्ट पर मेजर कुलदीप सिंह की 120 सैनिकों की कंपनी के साथ दुश्मनों का सामना करते हुए और टैंक ध्वस्त करते हुए कईं दुश्मनों को मार गिरा चुके हैं. खबरों के अनुसार शेरगढ़ के भैरो सिंह ने एमएसजी से लगभग 30 पाकिस्तानियों को जिंदा ढेर कर दिया था जिसके बाद उनकी वीरता को सरहाते हुए 1997 में बॉर्डर फिल्म में उनके किरदार को सुनील शेट्टी के जिम्मे सौंपा गया था. हालांकि फिल्म में आपको घर भैरों सिंह की शहादत होते हुए दिखाई दिए थे लेकिन असल जिंदगी के भैरों सिंह आज भी पूरे जज्बे के साथ जिंदा है और पूरी तरह से स्वस्थ भी हैं.

बरकतुल्लाह खान से हो चुके हैं सम्मानित

एक इंटरव्यू के दौरान भैरों सिंह ने बताया था कि बॉर्डर फिल्म में उनका किरदार दिखाया गया इस पर उन्हें गर्व महसूस होता है क्योंकि यह किरदार युवाओं में जोश भरने जैसा साबित हुआ था. हालांकि एक जिंदा व्यक्ति को शहीद के रूप में फिल्माना पूरी तरह से गलत है. बता दें कि 1971 में युद्ध के बाद भैरों सिंह को मुख्यमंत्री बरकतुल्लाह खान ने मेडल से नवाजा था यह मेडल सेना मेडल था. हालांकि एक सैनिक को यदि यह मेडल मिलता है तो उसे कई तरह के लाभ व पेंशन दिए जाते हैं लेकिन भैरों सिंह को ऐसा कोई भी अलाउंस नहीं दिया जा रहा है. वह अभी तक गुमनाम जीवन जी रहे हैं. बता दें कि 1963 में बीएसएफ में भर्ती होने वाले भैरो सिंह ने 1987 में रिटायरमेंट ले ली थी और अब वह 75 साल की उम्र में भी अपनी स्वस्थ दिनचर्या और ज़िंदगी का यापन कर रहे है.

लोंगेवाला थी ऐतिहासिक जीत

भैरों सिंह के अनुसार लोंगे वाला वाली लड़ाई को अब तक 48 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन यह जीत एक ऐतिहासिक जीत साबित हुई थी हालांकि आज की पीढ़ी को यह तक नहीं पता है कि लोंगे वाला आखिरकार कहां है. भैरों सिंह का यह मानना है कि वह चाहते हैं कि भारत के बच्चे वैसे ही सैनिकों की कहानियां जाने जैसे कि भारत के अन्य वीरों की कहानियां जानते हैं.

बता दे कि भैरव सिंह की लोंगेवाला वाली लड़ाई दुनिया की पहली ऐसी लड़ाई थी जो लगभग 13 दिन तक चली थी वही 16 दिसंबर 1971 में पाकिस्तान ने हिंदुस्तान के सामने सरेंडर कर दिया था इसे आज हम विजय दिवस के रूप में मनाते चले आ रहे हैं.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड