हिंदी सिनेमा जगत में दमदार अभिनय के दम पर ड्रीम गर्ल के नाम से जाने जाने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी की एक्टिंग के एक समय सब लोग काफी ज्यादा कायल थे. उस समय उनके फैंस की संख्या काफी बढ़ी थी और आज भी इनके फैंस कुछ कम नहीं है. लेकिन अब यह अभिनेत्री फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं और राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. जानकारी के लिए बता दें अभिनेत्री हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद है. जहां मैं फिलहाल अपनी पार्टियों के कार्यक्रम में काफी ज्यादा बिजी नजर आ रही हैं. इसी बीच अब यह खबर निकल कर आ रही है कि ड्रीम गर्ल के नाम से जाने जाने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई है. उनके गले में काफी ज्यादा दर्द होने के कारण ने अस्पताल में दाखिल कराया गया है. सुनने में आ रहा है कि उनके गले में इतने ज्यादा दर्द था की उन्हें बोलने में भी काफी तकलीफ महसूस हो रही थी. बता दे यह खबर सामने आने के बाद से हेमा मालिनी के फैंस काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं.
जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव आयोजन चल रहा है. अभिनेत्री बीजेपी की तरफ से मथुरा का चुनाव लड़ रही है और ऐसे में वह चुनाव से जुड़े कई कार्यक्रमों के आयोजन में लगी हुई है. इन सबके बीच हेमा मालिनी के गले में अचानक से दर्द होना शुरू हो गया इतना ही नहीं अभिनेत्री बोल तक भी नहीं पा रही थी. इसके चलते पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया.
ऐसे में हेमा मालिनी की तबीयत बिगड़ने की खबर स्वास्थ्य विभाग को लगी. जिसके बाद हेमा मालिनी का तुरंत आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया. टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी ने फैन्स ने राहत की सांस ली और पता चला कि हेमा मालिनी कोरोनावायरस संक्रमित नहीं है. बल्कि उनके गले में कोई और दिक्कत हुई है. इन सबके चलते ही हेमा मालिनी अपना इलाज कराने के लिए तुरंत दिल्ली के लिए निकल गई ताकि उनकी तबीयत और ज्यादा खराब ना हो जाए. लेकिन अभी उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में अभिनेत्री के फैंस उनके ठीक होने की भगवान से प्रार्थना करने में लगे हुए हैं.
हालांकि जानकारी के लिए बता दें हेमा मालिनी की तबीयत खराब होने के बाद संसद में मौजूद अन्य नेताओं की भी जांच कराई गई. लेकिन इन सब नेताओं में से प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. हालांकि अभी कुछ सदस्यों की रिपोर्ट आना बाकी है. इन सब के चलते पार्टी के सदस्यों के बीच चिंता का माहौल बना हुआ है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जनार्दन शर्मा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पार्टी के सभी सदस्यों में अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही संक्रमण से जुड़े गाइडलाइंस का पालन करने की चेतावनी भी दी है.