डॉक्टर बनने की इच्छा रखने वाली मनीषा कोइराला ऐसे बनी एक्ट्रेस, फैंस जरुर पढ़ें ये खबर

हिन्दी सिनेमा जगत में अभिनेत्री मनीषा कोइराला की एक अलग पहचान है। उन्होंने फिल्म ‘सौदागर’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। सुभाष घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दिलीप कुमार, राज कुमार और विवेक मुशरान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अपनी पहली फिल्म से लोगों के दिलों में अलग जगह बनाने वाली मनीषा कोइराला फिलहाल फिल्मी लाइमलाइट से दूर हैं। आखिरी बार मनीषा फिल्म संजू में नजर आई थीं।

जन्म और परिवार

मनीषा कोइराला का जन्म 16 अगस्त, 1970 को नेपाल के काठमांडू में हुआ। 51 की उम्र पार कर चुकी एक्ट्रेस के पिता का नाम प्रकाश कोइराला और मां का सुषमा कोइराला है। बता दें कि उनके पिता नेपाल में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा मनीषा नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला की नातिन हैं। उनका एक भाई सिद्धार्थ है, जो कुछ ही फिल्मों में नजर आए हैं। हालांकि सिद्धार्थ को बहन मनीषा कोइराला जितना सफल मुकाम हासिल नहीं हो सका। बता दें कि मनीषा के माता-पिता उनके फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे। इस दौरान उनकी दादी ने ही उन्हें सपोर्ट किया। 10वीं की पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने साल 1989 में एक नेपाली फिल्म में काम किया।

डॉक्टरी छोड़ बनी एक्ट्रेस

आप में से कम लोग ही इस बात से वाकिफ होंगे कि मनीषा कोइराला डॉक्टर बनना चाहती थीं। वह डॉक्टर बनने की ख्वाहिश लेकर दिल्ली चली गईं। लेकिन उस समय वह नहीं जानती थी की उनकी किस्मत में डॉक्टर नहीं बल्कि एक्ट्रेस बनना लिखा था। दरअसल, दिल्ली में उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे। उसके बाद मनीषा को लगा कि उन्हें एक्टिंग की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। उस वक्त सुभाष घई फिल्म ‘सौदागर’ बना रहे थे। उस फिल्म में उनको एक नए चेहरे की तलाश थी। फिर क्या था मनीषा को इस बारे में खबर मिली और वह सुभाष घई से मिली। आखिर में स्क्रीन टेस्ट के बाद मनीषा को फिल्म में कास्ट कर लिया गया। इस फिल्म के बाद मनीषा की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई।

कैंसर को दी मात

मालूम हो कि मनीषा कोइराला भी कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को मात दे चुकी हैं। उन्हें जब इस बारे में पता चला कि वह कैंसर जैसी घातक बीमारी से ग्रस्त हैं तो उन्होंने पहले काठमांडू और फिर मुंबई में इलाज करवाया। हालांकि आखिर में मनीषा ने अमेरिका में चार साल तक इसका इलाज करवाया और इस बीमारी को मात देने में सफल रहीं। एक्ट्रेस ‘क्रिमिनल’, ‘बॉम्बे’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘दुश्मन’, ‘अग्निसाक्षी’, ‘गुप्त’, ‘दिल से’, ‘कच्चे धागे’ और ‘मन’ इत्यादि जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आज भले ही मनीषा फिल्मी लाइमलाइट से दूर हैं लेकिन फैंस उनकी फिल्मों को आज भी देखना बेहद पसंद करते हैं। मनीषा अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के बीच हमेशा एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड