जानिए अब कहां हैं KBC के अबतक के विजेता, कोई बिजनेसमैन तो कोई आ चुका है सड़क पर

मशहूर रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। बता दें कि केबीसी सीजन 13 की 23 अगस्त से शुरूआत हो चुकी है। एक बार फिर से इस शानदार शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस सीजन का पहला एपिसोड सोमवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था। आज हम आपको इस शो के पहले विजेताओं के बारे में बताएंगे खास। आखिर इस वक्त वो क्या-क्या काम कर रहे हैं।

हर्षवर्द्धन नवाठे

बता दें कि शो के पहले सीजन में हर्षवर्धन नवाठे ने बड़ी बाजी मारी थी। वह एक मिडिल क्लास फैमिली से थे। अब वो यूके यूनिवर्सिटी से एमबीए करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे हैं।

रवि मोहन सैनी

साल 2001 में कंटेस्टेंट रवि मोहन सैनी ने हॉट सीट पर बैठ बाजी मारी थी। रवि की उम्र उस वक्त 14 साल के थी इसके बाद रवि ने कड़ी मेहनत कर आईपीएस अफसर बन गए और अपनी पोस्ट को संभाल रहे हैं।

राहत तस्लीम

KBC सीजन 4 में राहत तस्लीम विनर रहीं। फिलहाल राहत गार्मेंट का काम करती हैं। बता दें कि उस वक्त अमिताभ बच्चन ने नहीं बल्कि शाहरुख खान ने तीसरे सीजन को होस्ट किया था।

सुशील कुमार

5वें सीजन में सुशील कुमार ने 5 करोड़ रुपए की रकम के साथ जीत हासिल की। बता दें कि सुशील कुमार इस वक्त बिहार चंपारण में बतौर सामाजिक कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। जोकि समाजसेवा के काम में लगे हुए हैं।

सुनमीत कौर

सीजन 6 में सुनमीत कौर ने 6 करोड़ के साथ बड़ी जीत हासिल की थी। बता दें कि इस वक्त सुनमीत इंडिपेंडेंट हैं और अपना फैशन हाउस चला रही हैं। जिससे उन्हें काफी कमाई होती है।

ताज मोहम्मद रंगरेज

KBC सीजन 7 में राजस्थान के रहने वाले ताज मोहम्मद रंगरेज ने 5 करोड़ के साथ शो क्विट कर दिया था। हालाकि उन्होंने एक करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीती थी। फिलहाल वो क्या कर रहे इसके बारे में कोई खबर नहीं है।

अचिन-सार्थक नरूला

सीजन 8 में अचिन और सार्थक नरूला ने विनर रहे। दिल्ली के रहने वाले दोनों भाईयों ने 7 करोड़ रुपये जीते थे जिससे उन्होंने अपनी मां के कैंसर का ट्रीटमेंट करवाया। आज ये दोनों भाई अच्छा-खासा बिजनेस चला रहे हैं।

अनामिका मजूमदार

सीजन 9 में अनामिका मजूमदार ने 1 करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीती थीं। बता दें कि दो बच्चों की मां अनामिका फेथ इन इंडिया नामक एनजीओ चलाती हैं।

बिनीता

KBC सीजन-10 में बिनीता ने 1 करोड़ रुपए की रकम जीती थी। बता दें कि इस वक्त बिनीता अपना एक कोचिंग सेंटर चला रही हैं।

सनोज राज

इसके अलावा बिहार के रहने वाले सनोज राज ने KBC सीजन-11 में 1 करोड़ अपने नाम किया था। सनोज KBC में जीत हासिल करने वाले बिहार के पहले शख्स बने थे।

नाजिया नसीम

KBC सीजन-12 में रांची की नाजिया नसीम ने 1 करोड़ रुपए के साथ जीत हासिल की थी। इस वक्त नाजिया नसीम गुरुग्राम स्थित इंडियन मल्टीनेशनल मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड में कम्युनिकेशन मैनेजर के पद पर नियुक्त हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड