इन 8 आदतों से निराश हो जाती है महालक्ष्मी ,अगर इनमे से 1 भी हो आपमें तो ,आज ही इनका त्याग कर दें

जिस मनुष्य पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, उसके समस्त अभाव दूर हो जाते हैं। संसार उसका सम्मान करता है। इसके विपरीत जिससे लक्ष्मी रुष्ट होती है, उसे अनेक प्रकार के कष्ट भोगने पड़ते हैं। हमारे शास्त्रों में ऐसे विभिन्न प्रकार के कार्यों का उल्लेख किया गया है जिनसे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इसी प्रकार ऐसे कार्यों का भी उल्लेख मिलता है जो लक्ष्मी को रुष्ट कर देते हैं। आदते व्यक्ति के स्वभाव के बारे में बता देती है। किसी के बारे में अंदाजा तो उनकी आदतों से ही लग जाता है। कई बार हमारी आदतें बता देती हैं कि हमारी सोच और स्वभाव कैसा है। यही वजह है कि आदतों को व्यक्तित्व का दर्पण भी कहा जाता है। शास्त्रों में कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया गया है जो गलत हैं और अशुभ फल देती हैं।

1.घर में प्रतिदिन पूजा पाठ करने से घर में सकारात्मक शक्तियों का वास होता है लेकिन अक्सर पूजा पाठ करते समय  लोग कुछ ऐसी गलतियाँ कर बैठते है  जिसके वजह से हमे अशुभ फल की प्राप्ति होने लगती है जैसे की कई बार आपने देखा होगा की लोग जमीन पर पूजा पाठ के सामान रख देते है  हालाँकि ये बात भी बिल्कुल सही है की हमारी धरती माता पवित्र है लेकिन फिर भी हमारे शास्त्रों में कहा गया है की कभी भी पूजा सामग्री या फिर कोई मूर्ति को ऐसे ही जमीन पर ना रखें बल्कि कोई कपड़ा बिछाकर उसपर ही रखें|

2.हमारे शास्त्रों में ऐसा कहा गया है  की हमे कभी भी बिना किसी वजह  के ढलता हुआ सूरज और चाँद नहीं देखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति की न केवल  स्वास्थ सम्बन्धी परेशानी आ सकती है बल्कि घर में धन हानि के भी आसार बने  रहते है

3.भोजन करते समय हमे इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की रविवार के दिन हमे कांसे के बर्तन  में भूल से भी भोजन नहीं  करना चाहिए इससे आपके परिवार के सम्मान और तरक्की को ठेस पहुँच  सकता है और धन की हानि भी हो सकती है |

4.शारीरिक सम्बन्ध बनाना  हम सभी  के जीवन का एक महत्वपूर्ण जरूरत होती है लेकिन हमे शारीरिक सम्बन्ध बनाने के  दौरान कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए जैसे की कभी भी सूर्यास्त या फिर दिन के समय में सम्बन्ध नहीं बनाने चाहिए और जो लोग इस बात को नजरअंदाज करते है उनसे माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती है और उन्हें आर्थिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ती है साथ ही घर  की भी खुशियों पर ग्रहण लग जाता है |

5.हमारे शास्त्रों में कहा गया है की जो भी पुरुष अपनी पत्नी के अलावा किसी भी परायी स्त्री पर गलत नजर डालता है ऐसे पुरुषों को दानव माना जाता है और उसका नाश होना निश्चित माना जाता है और ऐसे लोगो के जीवन में कभी भी बरकत नहीं होती |

6.यदि कोई व्यक्ति अपने घर के बुजुर्गों और स्त्रियों का अपमान करता है, उनका मजाक बनाता है तो घर की बरकत खत्म हो जाती है। जिन घरों में बुजुर्गों का सम्मान होता है,महिलाओं का सम्मान होता है और अतिथियों का सम्मान होता है ऐसे घरों में सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है।

7.वाणी और व्यवहार हमारे जीवन को बहुत प्रभावित करते हैं लेकिन कई लोगों को जोर-जोर से बोलने की आदत होती है। ऐसे लोगों को शनि के दोष का सामना करना पड़ता है। शनि ऐसे लोगों से नाराज हो जाते हैं जो जोर-जोर से चिल्लाकर बात करते हैं। साथ ही, व्यर्थ की बातों से भी बचना चाहिए।

8.पैरों की सफाई की अनदेखी- कई लोग चेहरे की सफाई पर तो पूरा ध्यान देते हैं, लेकिन पैरों की सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं। नहाते समय पैरों को भी अच्छी तरह धोना चाहिए ऐसा करने से सारी बुरी शक्तियां धूल कर नष्ट हो जाएंगी और आपके घर पर प्रवेश नहीं करेंगी.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड