पिता सुपरस्टार लेकिन बेटा बना ट्रक लोडर, अब 62 साल की उम्र में बना 1500 करोड़ का मालिक,जाने कौन है ये दिग्गज…

कपूर ख़ानदान भारतीय सिनेमा के शुरुआती दौर से छाया रहा है. पृथ्वीराज कपूर से शुरु हो कर रणबीर कपूर तक कई पीढ़ियों ने किसी ना किसी कपूर की फ़िल्में चाव से देखीं हैं|बॉलीवुड के सुपरस्टार शम्मी कपूर बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही एक बेहतरीन डायरेक्टर भी रह चुके है। वह 60 — 70 दशक के सुपरस्टार थे। शम्मी कपूर ने वर्ष 1953 में जीवन ज्योति नामक फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद कई हिट फिल्में दी जिसमें तुमसा नहीं देखा, दिल देके देखो, जंगली, प्रोफेसर, चाइना टाउन, जानवर, तीसरी मंजिल, एन इवनिंग इन पेरिस शामिल हैं और 1928 में फिल्म ब्रह्मचारी में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार और फिल्म विधाता में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए 1982 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।

शम्मी कपूर ने दो शादियां की थी, उनकी पहली पत्नी फिल्म अभिनेत्री गीता बाली थी, उनके दो बच्चे थे, आदित्य राज कपूर और कंचन; अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उन्होंने गुजरात में भावनगर के पूर्व शाही परिवार की नीला देवी गोहिल से शादी की थीबॉलीवुड में देखा गया है कि सुपरस्टार का बेटा आगे जाकर एक्टर बनता है लेकिन शम्मी कपूर के बेटे आदित्य ने कुछ और ही तय कर रखा था। ऐसा नहीं था कि उन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत नहीं आजमाई। उन्होंने कई फिल्मों के लिए असिस्टेंट का काम किया है। उन्होंने सिर्फ 15 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था।

फिल्म जब से तुम्हें देखा है में चाइल्ड  आर्टिस्ट  के रूप में काम किया था। इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने लगे। उन्होंने सबसे पहले 1973 मे बॉबी फिल्म में असिस्टेंट के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने गिरफ्तार’, आरजू,साजन और सत्यम शिवम सुंदरम जैसी हिट फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया। लेकिन कुछ सालों में ही उनका मन फिल्म की दुनिया से हटने लगा और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से एक दूरी बनाने लगे थे। इसके बाद आदित्य ने लिखना शुरू किया और उन्होंने सांबर साल्सा और डोंट स्टॉप ड्रीमिंग जैसी फिल्मों के लिए लिखा लेकिन इसमें भी उनको इतनी सफलता नहीं मिल सकी।

आदित्य ने फिल्मों में काम करने के साथ ही अपना एक वेयर हाउस भी खोला और उनका ये बिजनेस आज भी अच्छा  चल रहा है |आदित्य की कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मुंबई का एम्यूजमेंट पार्क और दिल्ली का अप्पू घर बनाया है।वहीं कुछ साल पहले अपने एक इंटरव्यू में आदित्य ने कहा कि उन्होंने 16साल की उम्र अपना करियर की शुरूआत की थी और तीन साल बाद मुझे गुरूजी मिल गए थे ओर इसके बाद उनकी पूरी जिंदगी बदल गए।

उन्होंने कहा था कि उनके पास पैसे नहीं थे इस लिए मैंने दूसरों के लिए काम किया और पैसो के जमा होते ही अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट किया जिसका सालाना टर्नओवर लगभग 1500 करोड़ है| उन्होंने कहा कि मैंने जो अपना खुद का काम शुरू किया उससे मैं काफी खुश हॅू और इससे मेरे पिता भी काफी खुश थे।वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदित्य कपूर को कई फिल्मों में छोटे मोटे रोल में भी देखा गया है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड