दोस्तों बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने भले ही आज बॉलीवुड से दूरिया बना ली है लेकिन वे अब भी लाइमलाईटस में बनी रहती है. माधुरी 80 के दशक में बॉलीवुड में आई थी. वे जितनी खुबसूरत उस समय थी उतनी ही खुबसूरत आज भी है. फर्क सिर्फ इतना है कि उस दौरान वे अकेली थी और आज उनके 2 बच्चे हो गये है. माधुरी ने काफी सारी सुपरहिट फिल्मो में काम किया है. उन्होंने फिल्मो के द्वारा लोगो के दिलो पर बहुत राज किया है. आज भी लोग उनकी पुरानी फिल्मे देखना बेहद पसंद करते है. इस समय माधुरी टीवी के बड़े बड़े शो में जज की भूमिका निभाती नजर आ चुकी है. माधुरी ने बहुत सारी फिल्मो में काम किया है लेकिन अब वे बहुत कम फिल्मो में नज़र आती है.
फिलहाल यहाँ हम बात माधुरी की नही बल्कि उनके बेटो के बारे में करने वाले है. माधुरी ने अमरीकी डॉक्टर नेने से शादी की है. उनके 2 बेटे भी है. लेकिन वे दोनों लाइमलाईट से काफी दूर है. माधुरी के बच्चो के बारे में बहुत कम लोगो को जानकारी होगी. उनकी शादी को इतने साल हो गये है कि कोई ये नही कह सकता कि माधुरी का बड़ा बेटा 16 साल का हो चूका है. माधुरी का बड़ा बेटा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते है. उनका नाम आरिन है. आरिन अभी स्कूल की पढाई कर रहे है लेकिन वे अपनी लाइफ को काफी ज्यादा एन्जॉय करते है.
सोशल मीडिया पर आरिन काफी एक्टिव रहते है. आरिन देखने में अपने पापा की तरह लगते है. दोनों को साथ में देखकर कोई भी बता देगा ये बाप बेटे है. पढाई के अलावा आरिन स्पॉट्स के शौकीन है और वे अपनी फिटनेस का भी सही से ध्यान रखते है. बेटे को लेकर कई बार माधुरी से सवाल किये गये है कि आरिन कब बॉलीवुड में नजर आयेंगे. इस सवाल पर माधुरी हमेशा से एक ही जवाब देती आई है कि आरिन को अभी वे बॉलीवुड से दूर रखना चाहती है और वे अभी पढाई करेंगे. आरिन को लेकर माधुरी का कहना है कि वे उसे डॉक्टर बनाना चाहती है.
माधुरी का दूसरा बेटा अभी काफी छोटा है इसलिए उसके करियर को लेकर माधुरी ने अपनी कोई राय नही दी है. माधुरी ने बॉलीवुड को एक से बढकर एक फिल्मे दी है. उनकी जैसी अभिनेत्री इस समय में मिलना मुश्किल है. माधुरी के दीवाने बहुत है लेकिन उनका दिल आया तो डॉक्टर नेने पर. माधुरी ने भले ही अमेरिका में शादी की है लेकिन शादी के बाद वे अपने पुरे परिवार के साथ इंडिया आकर रहने लगी है. माधुरी और अनिल कपूर की जोड़ी को सबसे ज्यादा लोगो ने पसंद किया है. अनिल कपूर के अलावा माधुरी ने और भी बड़े बड़े सुपरस्टारो के साथ काम किया है.
माधुरी के फैन्स तो आज भी उनकी फिल्मो का आने का इंतज़ार करते है. शादी के बाद माधुरी ने फिल्मो में काम करना बंद कर दिया था लेकिन अब वे फिर से बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी है. हालांकि वे साल या 2 साल में एक ही फिल्म बनाती है लेकिन अपने फैन्स के लिए वो अभी भी बॉलीवुड में है.