‘शोले’ में ‘सांभा’ बनकर दुनिया भर में हुए थे मशहूर ,जाने आज कहाँ और किस हाल में है मैक मोहन का परिवार

फिल्म शोले बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्मों में से एक थी और यह फिल्म बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास की सबसे कामयाब और सबसे लोकप्रिय फिल्म साबित हुई थी| फिल्म शोले में नजर आने वाले सभी कलाकारों ने अपने जबरदस्त अभिनय से हर किरदार को जीवंत कर दिया था यही वजह है कि इस फिल्म के डायलॉग से लेकर सीन तक लोगों के दिलों दिमाग में बसे हुए हैं|आज हम बात करने जा रहे है शोले फिल्म के मशहूर खलनायक सांभा की जो की खूंखार डाकू गब्बर सिंह के दाहिने हाथ थे| फिल्म शोले में सांभा का किरदार बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मैक मोहन ने निभाया था और इस किरदार की बदौलत मैक मोहन ने गजब की लोकप्रियता हासिल की थी|

आपको बता दें मैक मोहन आज हमारे बीच इस दुनिया में नहीं है परंतु उनके जबरदस्त अभिनय और उनके द्वारा निभाए गए सांभा के किरदार के लिए लोग उन्हें आज भी याद करते हैं| अभिनेता मैक मोहन 72 साल की उम्र में फेफड़ों के कैंसर की बीमारी की वजह से जिंदगी की जंग हार गए थे और वह इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे| आज के अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अभिनेता मैक मोहन की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आप पहले से जानते होंगे

आपको बता दें शोले फिल्म के सांभा के नाम से मशहूर हुए अभिनेता मैक मोहन का असली नाम मोहन मक्किनी था हालांकि इन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मैक मोहन के नाम से ही मिली थी| मैक मोहन का जन्म पाकिस्तान के कराची शहर में हुआ था और इनके पिता ब्रिटिश आर्मी में कर्नल थे| वहीं साल 1940 में मैक मोहन के पिता का ट्रांसफर कराची से लखनऊ हो गया जिसके बाद इनका पूरा परिवार लखनऊ शिफ्ट हो गया और इसी शहर से मैक मोहन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की थी|

मैक मोहन बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे परंतु इनकी किस्मत में अभिनेता बनना लिखा था जिसके चलते साल 1964 में मैक मोहन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड में डेब्यू किया| वहीं मैकमोहन ने अपनी जिंदगी का 46 साल फिल्म इंडस्ट्री को दिया और अपने करियर में इन्होंने कुल 175 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया हालांकि इन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है फिल्म शोले से मिली और इनका सांभा का किरदार देश में ही नहीं बल्कि समूचे विश्व में काफी ज्यादा मशहूर हुआ है|

कहां है मैक का परिवार-

 

बात करें मैक मोहन के निजी जिंदगी की तो इन्होंने साल 1986 में मिनी मक्किनी संग शादी रचाई थी और इस शादी से मैकमोहन के 3 बच्चे हुए जिनमें से इनकी दो बेटियां मंजरी मक्किनी और विनती मक्किनी और एक बेटा विक्रांत है | वही मैक मोहन की तरह उनकी दोनों बेटियां भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी है हालांकि इनकी बेटियों को पिता की तरह मनोरंजन की दुनिया में सफलता हासिल नहीं हो पाई| बात करी मैकमोहन की बड़ी बेटी मंजरी की तो मंजरी पेशे से डायरेक्टर और राइटर है|

मंजरी ने अपने करियर में अब तक कई शार्ट फिल्मों का निर्देशन किया है और फिलहाल मंजरी अपने पति के साथ कैलिफ़ोर्निया में रहती है और काम के सिलसिले में उनका मुंबई आना जाना लगा रहता है|

बात करें मैक मोहन की दूसरी बेटी विनती की तो विनती भी पेशे से एक एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर है |

विनती सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और वह दिखने में भी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती है| विनती आए दिन अपने और अपने परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है जो कि इंटरनेट पर खूब वायरल होती है| वही मैकमोहन के बेटे का नाम विक्रांत है और विक्रांत भी पेशे से एक अभिनेता है| विक्रांत ने 2011 में फिल्म द लास्ट मार्बल में काम किया था और इस फिल्म का निर्देशन विक्रांत की बहन मंजरी ने किया था|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड