पत्नी अपने पति से – ‘आज कुछ ऐसा करो कि मुझे पसीना आ जाए’, पति उठता हैं और फिर…

दोस्तों इस दुनियां में शायद ही कोई इंसान होगा जिसकी लाइफ में कोई टेंशन ना हो. आप चाहे कितना भी कोशिश कर ले लाइफ में टेंशन फ्री रह ही नहीं सकते हैं. ये टेंशन आपके जीवन में कभी ना कभी किसी ना किसी रूप में आ ही जाता हैं. इस टेंशन की वजह से कई लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं. ये टेंशन आपके अन्दर नेगेटिव एनर्जी को भी बढावा देता हैं. यदि इस टेंशन को वक़्त वक़्त पर कंट्रोल नहीं किया गया तो ये आपकी लाइफ भी बर्बाद कर सकता हैं. ऐसे में इस टेंशन से छुटकारा पाने के लिए जोक्स सबसे अच्छी चीज होते हैं. जोक्स कि सबसे अच्छी बात ये हैं कि आप चाहे कितने भी टेंशन में क्यों ना हो ये किसी ना किसी तरह आपके चेहरे पर स्माइल ले ही आते हैं.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम समय समय पर आपके लिए कई जोक्स भी लेकर आते रहते हैं. हमारा इन जोक्स को लाने के पीछे एक ही मकसद होता हैं कि हम आपकी बीजी और टेंशन वाली लाइफ में कुछ हंसी के पल ला सके. आप चाहे अकेले हो या दोस्तों के साथ, ये जोक्स हमेशा आपको हसाते रहते हैं. वैसे तो आपको इन्टरनेट पर कई सारे जोक्स मिल जाएंगे लेकिन ये सभी जोक्स इतने अधिक फनी भी नहीं होते हैं. ऐसे में हम आज ख़ास आपके लिए कुछ अच्छे और मजेदार जोक्स चुनकर लाए हैं. हमारा दावा हैं कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप हंस हंस के लोट पोट हो जाओगे. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन जोक्स को पड़ लेते हैं.

1) जिंदगी में यदि कोई आपसे ये पूछ,  “क्या खोया और क्या पाया है?”

तो पुरे विश्वास के साथ कहना कि, जो गाजर के हलुवे में डालते है वो खोया है
और जो खटिया मे नीचे चार डंडे खडे है वो पाया है, हमेशा भावुक होने की जरूरत नहीं!!

 

2) माँ : जा किचन से छोटी प्लेट लेके आ।  बेटी : मम्मी नही दिख रही, कहा रखी है?

माँ : गैस चालू करके मोबाईल मे आग लगा… फिर अपने आप दिख जायेगी।

3) साधू:-बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा, लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ।

लड़का:- ठीक है दक्षिणा में आपको मैंने दिल्ली दी।, आज से दिल्ली आपकी हुई।

साधू :-दिल्ली क्या तुम्हारी है ?, जो मुझे दे रहे हो।

लड़का :-तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है, जो तू उधर के प्लाट यहाँ बांट रहा है।

4) एक पुलिसवाला रोड पर खड़ा था, एक आदमी आया और उससे बोला..
भैया जी, हम आपको रोड क्रॉस करवा दें…  पुलिस वाला बोला: तुम काहे करवाओगे भैया, हम खुद कर लेंगे..

आदमी बोला:तुम कैसे करोगे, कानून तो अँधा होता है!

दोस्तों यदि आपको ये जोक्स पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों साथ शेयर करना ना भूले. आप इन्हें जितना अधिक शेयर करेंगे ये उतने ही ज्यादा लोगो को हसाएंगे. वैसे भी कई डॉक्टर्स का यही मानना हैं कि हँसना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो ये भी कहते है कि किसी दुसरे को हंसाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता हैं.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड