फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार कादर खान ने कमाई खूब शौहरत, अपने बच्चों के लिए छोड़ गए इतने करोड़

हिन्दी सिनेमा जगत में दिवगंत अभिनेता कादर खान का नाम हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने अपने दौर में कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया। कादर खान ना सिर्फ एक अभिनेता बल्कि स्क्रीन राइटर, कॉमेडी एक्टर और फिल्म डायरेक्टर भी थे। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1973 में की थी। वह करीब 300 से अधिक फिल्मों में काम करते हुए नजर आए। इस बीच सन 1970 से लेकर 1999 के बीच उन्होंने बतौर स्क्रीन राइटर काम किया। कादर खान ने एक से बढ़कर एक करीब 200 फिल्मों के लिए जबरदस्त डायलोग लिखे थे। आज हम आपको गुणों से लेज इस अभिनेता की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे।

पढ़ाई और परिवार

अभिनेता कादर खान ने बॉम्बे विश्वविद्यालय से संबद्ध इस्माइल युसूफ कॉलेज से ग्रेजुएट से अपनी पढ़ाई पूरी की। बता दें कि सन 1970 के दशक के आरंभ में उन्होंने सिनेमा जगत में एंट्री करने से पहले एम. एच. साबू सिद्दीक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मुंबई में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर के रूप में पढ़ाना शुरू किया था। बता दें कि कादर खान के तीन बेटे सरफराज खान, शाहनवाज खान, और तीसरा बेटा कुद्दुस है। कुद्दुस कनाडा में रहता था, हालांकि साल 2021 में उसका निधन हो गया। उनका बेटा सरफराज खान भी एक अभिनेता है जिसे कई फिल्मों में काम करते हुए देखा गया है।

करोड़ों की प्राॅपर्टी के मालिक

मशहूर अभिनेता कादर खान ने साल 2018 में 81 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन के बाद उनकी करोड़ों की प्राॅपर्टी वह अपने बच्चों के लिए छोड़कर चले गए। एक वक्त ऐसा था जब उन्होंने एक प्ले के लिए 100 रुपए कमाए थे। उस वक्त उन्हें वो पैसा अपने परिवार के लिए खर्च करना पड़ा था। एक खास रिपोर्ट के मुताबिक वह 69 करोड़ की प्राॅपर्टी के मालिक थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में खूब पैसा कमाया था। कादर खान फिल्मों के साथ-साथ कई टेलीविजन विज्ञापनों में भी नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने करोड़ों की संपत्ति बनाई। उन्होंने अपने आखिरी वक्त में ये सारी संपत्ति अपने बच्चों के नाम कर दी थी।

साल 2018 में तोड़ा दम

मालूम हो कि कादर खान अपने आखिरी वक्त में सुपरन्यूक्लियर पाल्सी जैसी गंभीर बीमारी से संक्रमित थे। उन्हें 28 दिसंबर 2018 को कनाडा में ‘सांस फूलने’ की परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह इलाज के दौरान वहां अपने बेटे और बहू के साथ रहते थे। 31 दिसंबर 2018 को खान के बेटे, सरफराज खान ने पिता के निधन के बारे में जानकारी दी थी। उन्हें मिसिसॉगा में ISNA मस्जिद में रखा गया था, और ब्रैम्पटन के मीडोवाले कब्रिस्तान में दफन किया गया था। भले ही कादर खान आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका अभिनय फैंस के बीच हमेशा जिंदा रहेगा। सिनेमा जगत ने एक महान कलाकार को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया। उनकी कमी इंडस्ट्री में हमेशा रहेगी।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड