हिन्दी सिनेमा जगत में ऐसे कई सितारें मौजूद हैं जो फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद भी फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इस दौरान उनके करीबी रिश्तेदार भले ही काफी सफल हुए हों लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे खास जिन्हें अपनी मां जैसा सफल मुकाम हासिल नहीं हो सका। आखिर में उन्होंने फिल्मी लाइमलाइट से दूरी बना ली।
हेमा मालिनी-ईशा देओल
हिन्दी सिनेमा जगत में ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी ने खूब नाम कमाया। आज हेमा मालिनी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अगर आज भी वह किसी महफिल में शामिल हों तो सबकी नजरें उन्हीं के ऊपर ही टिक जाती हैं। हेमा मालिनी ने भले ही सिनेमा जगत में खूब नाम कमाया लेकिन उनकी बेटी ईशा देओल अपने फिल्मी करियर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। ईशा देओल की हिट फिल्मों की संख्या ना के बराबर है। पिता धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी जैसा सफल मुकाम हासिल करने में ईशा देओल नाकाम रहीं। आखिर में ईशा देओल ने शादी कर फिल्मी लाइमलाइट से दूरी बना ली।
माला सिन्हा-प्रतिभा
बॉलीवुड इंडस्ट्री में 80 के दशक में अभिनेत्री माला सिन्हा ने खूब नाम कमाया। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई। पर अफसोस माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिनेमा जगत में कुछ कमाल नहीं दिखा सकीं। प्रतिभा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सन 1992 में की थी। लेकिन वो अपनी मां की तरह इंडस्ट्री में कदम जमाने में असफल रहीं। आखिर में जब प्रतिभा को सिनेमा जगत में सफलता नहीं मिली तो उन्होंने साल 2000 में अपने फिल्मी सफर को अलविदा कह दिया।
सलमा आगा-साशा
फिल्म निकाह से दर्शकों के दिलो में अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सलमा आगा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उनकी बेटी साशा ने फिल्म ‘औरंगजेब’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। लेकिन इस फिल्म के बाद साशा अन्य किसी बॉलीवुड फिल्म में ना तो नजर आई और ना ही उनका नाम सुनने को मिला। वो जैसे ही फिल्मों में आईं आखिर में वैसे ही गायब हो गईं। उन्हें अपनी मां की तरह सफल मुकाम हासिल नहीं हुआ।
मुनमुन सेन- रिया
हिन्दी के साथ-साथ बंगाली सिनेमा में अपने नाम के झंडे गाड़ने वाली एक्ट्रेस मुनमुन सेन से आप बखूबी वाकिफ होंगे। उन्होंने बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में अलग जगह बनाई। पर अफसोस उनकी बेटी रिया सेन इंडस्ट्री में कोई जलवा नहीं दिखा सकीं। आखिर में रिया भी नाकाम रहीं और फिल्मों से दूर हो गईं।
तनुजा- तनीषा
अभिनेत्री तनुजा मुखर्जी ने अपने जमाने में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। हालांकि उनकी बेटी तनीषा मुखर्जी का फिल्मी करियर सफलता के शिखर तक नहीं पहुंच सका। बात अगर उनकी बेटी काजोल की करें तो उन्होंने सिनेमा जगत में खूब नाम कमाया। काजोल ने अपने चुलबुले अंदाज और शानदार अभिनय के साथ दर्शकों के दिलों पर अलग छाप छोड़ी। वहीं उनकी बहन तनीषा फिल्म इंडस्ट्री में सफल नहीं हो सकी और आखिर में वो फिल्मों से दूर हो गईं।