कृष्णा मुखर्जी ने अपनी शादी में सरेआम पति के साथ कर दी ये हरकत, देखतें रह गए सभी लोग

एकता कपूर के सीरियल ‘ये हैं मोहब्बे’ एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और अपनी तस्वीरों से अपने सेंस और इंटरनेट का पारा गर्म करते रहती हैं। अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर कृष्णा मुखर्जी अब अपने सभी फैंस का दिल तोड़ते हुए शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। कृष्णा मुखर्जी की बंगाली रीति रिवाज के साथ शादी हो गई। गौरतलब है कि कृष्णा मुखर्जी की शादी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। चिराग बाटलीवाला के साथ कृष्णा ने बड़ी धूमधाम के साथ दोस्त और परिवार के बीच शादी की है। वेडिंग केक काटने से लेकर डांसफ्लोर तक कि सभी तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही है और वायरल हो रही है। उन्होंने समंदर के किनारे गोवा में उन्होंने ब्याह रचाया, जिसकी वीडियो और फोटो अभी तक सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रही है।

वायरल हो रही इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कपल एक दूसरे के प्यार में किस तरह से डूबा हुआ है। चिराग बाटलीवाला दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच बेफिक्र होकर अपनी नई नवेली दुल्हनिया के साथ लिप लॉक करते हुए दिख रहे हैं। वही मांग में चिराग बाटलीवाला के नाम का सिंदूर लगाए कृष्णा मुखर्जी के चेहरे की मुस्कान और भी ज्यादा खिल उठी है। कृष्णा मुखर्जी ने बंगाली शादी के बाद पति के धर्म के अनुसार शादी रचाई है। कृष्णा दुल्हनिया वाले लुक में भी खूब जच रही है। वरमाला के दौरान दोस्तों ने इन दोनों को कुर्सी पर से उठाते हुए इस रस्म को और भी ज्यादा मजेदार बना डाला था।

चिराग बाटलीवाला के प्यार में डूबे हुए कृष्णा मुखर्जी ने उन्हें सरेआम लिप लॉक कर जिंदगी भर के लिए रोमांटिक मोमेंट कैप्चर कर लिया। शादी के बाद चिराग बाटलीवाला के घर में कृष्णा मुखर्जी का शानदार स्वागत हुआ है। एक्ट्रेस लगातार अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने फ्रेंड्स को अपनी वेडिंग अपडेट दे रही है। चिराग बाटलीवाला के बारे में बात करे तो वह एक नौसेना अधिकारी है।

कृष्णा मुखर्जी के वीडियो के बारे में बात करे तो 17 मार्च, 2023 को कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बंगाली शादी का एक क्यूट वीडियो पोस्ट किया था। उस वीडियो में कृष्णा अपने दूल्हे चिराग के साथ नज़र आई। वह पीपल के पत्तों से अपना चेहरा छिपाए हुए थीं और वरमाला के लिए इंतजार कर रही थीं। ऐसे में एक बच्चा आता है और उसके हाथ में वरमाला होती है वह कृष्णा के गले में डालने लगा। तभी उसे सभी लोग रोक देते हैं। वहीं पास खड़े पंडित ने भी बच्चे को मना किया और चिराग ने बच्चे से कहा- बेटा, बेटा। मैं हूं। इसके बाद इसे पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- हाहाहहा ऊप्स रॉन्ग नंबर। अभिनेत्री के इस वीडियो पर लगातार उनके फैंस रिएक्शन दें रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- रूडी रॉक। हैंडसम शॉक। एक ने कहा- रूडी अपनी मासी को दूर नहीं भेजना चाहता इसलिए पहले गया वो।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड