बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पावर कपल के रूप में गिने जाते हैं। यह अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों साथ में जहां भी जाते हैं पूरी महफिल लूट कर ले जाते हैं। इस कपल को हर कोई साथ में देखना पसंद करता है। उनके फैन भी सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में आए दिन कुछ ना कुछ कैंपेन चलाते रहते हैं। आपको बता दें कि इन दोनों ने पिछले साल ही शादी की है। शादी के बाद से ही ये दोनों हर एक चीज को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। वही मीडिया की निगाहें भी इन दोनों पर हमेशा बनी रहती है। अब हाल ही में एक कपल को सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करते हुए देखा गया था।
ज्ञात हो कि सिद्धिविनायक मंदिर भगवान गणेश जी का मंदिर है जो कि मुंबई में स्थित है। यह मुंबई का बहुत ही मशहूर मंदिर है। गौरतलब है कि जब से इस कपल की शादी हुई है उसी समय से कैटरीना कैफ की प्रेगनेंसी को लेकर भी खबरें बाजार में आ रही है। हर कुछ दिनों में उनके प्रेग्नेंट होने को लेकर खबर सामने आती है। गौरतलब है कि उनकी तस्वीर को देखकर अमूमन कई बार उनकी प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आ चुकी है। ऐसे में इस बार फिर से खबर उड़ने लगी है कि कटरीना प्रेग्नेंट है। दरअसल तस्वीरों में कैटरीना कैफ भी अपने हाथों से अपने पेट को छुपा रही थी। इसके पहले कटरीना कैफ के प्रेग्नेंट होने की खबर उस समय आई थी, जब उन्होंने अपने पति और परिवार वालों के साथ में नए साल और क्रिसमस को सेलिब्रेट किया था।
क्रिसमस सेलिब्रेशन के मौके पर कैटरीना कैफ की तस्वीरें देखकर लोगों ने कहा था कि वह प्रेग्नेंट है। इसके साथ ही उनकी तस्वीरों में देखा गया कि वह हर तस्वीर में किसी न किसी परिवार मेंबर के पीछे खड़ी है। उन्होंने सामने से एक भी पोज़ नहीं दिया है। इसके अलावा अन्य कई मौकों पर भी वह अपना पेट छुपाकर ही खड़ी होती थी। हालिया सिद्धिविनायक की तस्वीरों में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। आपको बता दें कि सिद्धिविनायक मंदिर कैटरीना कैफ अपनी सासू मां वीणा कौशल के साथ पहुंची थी।
आपको बता दें कि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को सभी से छुपा कर रखा था और शादी की खबरें सामने आने तक किसी को इस बारे में भनक तक नहीं लगने दी थी। दोनों ने साल 2021 में 09 दिसम्बर के ही दिन शादी रचाई थी। दोनों की लव स्टोरी के बारे में बात करे तो दोनों की लव स्टोरी करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण से हुई थी। जब विक्की करण के शो में आए, तो करण ने उन्हें कहा कि कैटरीना उनके साथ काम करना चाहती हैं। क्योंकि कटरीना का मानना है कि दोनों ऑनस्क्रीन साथ में अच्छे लगेंगे। बस, इतना सुनते ही विक्की की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने बेहोश होने का नाटक किया।