शादी के बाद कटरीना कैफ संग विक्की कौशल ने मनाया था धूम-धाम से क्रिसमस, सामने आई ये VIRAL तस्वीरें

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने शादी के बाद पढ़े ही शानदार तरीके से अपने घर पर क्रिसमस का सेलिब्रेशन किया. इस अवसर पर कपल ने अपने घर पर एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया. कपल की इस पार्टी में सभी काफी इंजॉय करते हुए नजर आए. वही जोड़ी के कुछ फैंस ने इस पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. जो कि कटरीना कैफ विक्की कौशल के फैंस को काफी ज्यादा पसंद नहीं आई.

बता दें कि वायरल हो रही तस्वीरों में फिल्म निर्माता कबीर सिंह के साथ उनके कई अन्य दोस्त भी इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें इस दौरान विक्की कौशल के कई मेहमानों ने उनकी इस पार्टी की तस्वीरें शेयर की जिसमें विकी कौशल के घर की झलक दिखाई दे रही. बता दे तस्वीरों में जोड़ी के बेडरूम, बालकनी घर के अंदर की अन्य कई जगहों की झलक देखने को मिल रही है. बता दे विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने नए घर में वाइट कलर की थीम का प्रयोग किया है. अगर जोड़ी के घर के फर्नीचर की बात करें तो घर के फर्नीचर का रंग क्रीम कलर है. वही अभिनेत्री और अभिनेता के घर में जगह जगह ब्राउन कलर की कालीन भी बिछे हुए हैं. इस कपल का यह घर पूरी तरह से आलीशान है. बता दे अगर घर के फर्श की बात करें तो घर का फर्श लकड़ी जैसा दिखाई देता है.

बता दे क्रिसमस के अवसर पर विक्की कौशल ने अपनी पत्नी कटरीना कैफ के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें विक्की कौशल कटरीना कैफ को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता नहीं कैप्शन में लिखा, ‘मैरी क्रिसमिस…’ विक्की कौशल द्वारा साझा की गई तस्वीर में एक सजे हुए क्रिसमिस ट्री के अलावा दीवार पर ईट वाली ले- आउट भी दिखाई दे रही है.

बता दे इस कपल ने राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर हमेशा के एक दूसरे को अपना बना लिया. इनकी शादी पूरी तरह से प्राइवेट थी बता दे शादी के तुरंत बाद यह कपल मालदीव में हनीमून मनाने के लिए चला गया. इसके बाद यह जोड़ी अपने नए घर में शिफ्ट हुए अपने नए घर में शिफ्ट होने के लिए कपल ने अपने घर में छोटी सी पूजा भी रखी थी. वही क्रिसमस डे के अवसर पर कटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा भी कर दी है बता दे इनकी आने वाली मूवी का नाम क्रिसमस डे है इस फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन है. बता दे इस मूवी की शूटिंग मुंबई में की जा रही है.

बता दे इसके अलावा भी कटरीना कैफ इन दिनों दो फिल्मों की शूटिंग में काफी ज्यादा बिजी हैं. जल्द ही कटरीना कैफ सलमान खान के साथ उनकी ‘टाइगर 3’ मूवी में दमदार अभिनय करते हुए दिखाई देंगी. इसी के साथ फरहान अख्तर के साथ भी उनकी मूवी जी ले जरा में दिखाई देंगी. इससे पहले अभिनेत्री को अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशम में दमदार अभिनय करते हुए देखा गया था. बता दे इस मूवी ने 1 हफ्ते में 100 करोड रुपए का आंकड़ा पार करके अच्छी कमाई की थी.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड